ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, चार आरोपी गिरफ्तार ,दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 PM

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 7:02 PM IST

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, रकाबगंज गुरुद्वारा सेंट्रल दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में एक, स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा गया हथियारों का जखीरा और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 7 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • ट्विटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को एमडी पद से हटाया

ट्विटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को एमडी पद से हटाया दिया है. हाल के दिनों में ट्विटर और सरकार के बीच चल रही खींचतान के दौरान मनीष माहेश्वरी का नाम काफी चर्चाओं में रहा था.

  • वैक्सीनों को मिलाना एक 'बैड आइडिया' : साइरस पूनावाला

कोविड-19 रोधी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष डॉ. साइरस पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को मिक्स करना एक बैड आइडिया है.

  • रकाबगंज गुरुद्वारा सेंट्रल दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में एक, जानिए धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

सेंट्रल दिल्ली में रायसिना पहाड़ी के पीछे बना रकाबगंज गुरुद्वारा कुछ अलग है. ये गुरुद्वारा दिल्ली के 10 ऐतिहासिक गुरुद्वारों में से एक है.

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

  • चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा हुए AAP में शामिल

चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर अरविंद केजरीवाल ने प्रदीप छाबड़ा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

  • AAP का BJP पर आरोप, कहा- करोड़ों की जमीन कोड़ियों के दाम बेच रही है निगम

आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी पर दिल्ली की कॉमर्शियल जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम (बीजेपी शासित) करोड़ों रुपये की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने जा रही है.

  • एक फ्लैट एक कार की नीति होनी चाहिए : हाई कोर्ट

सड़कों पर वाहनों की भरमार को देखते हुए बंबई हाई कोर्ट ने कहा कि केवल एक फ्लैट वाले परिवारों को 4-5 कारें रखने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

  • 15 अगस्त के दिन नॉन शेड्यूल फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ पर रहेगी पाबंदी

15 अगस्त के दिन नॉन-शेड्यूल फ्लाइट की लैंडिंग और टेक-ऑफ पर रहेगी पाबंदी.

  • नांगल रेप और हत्या मामले में ढाई लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

दिल्ली कैंट रेप केस मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची की मां को ढाई लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश भी जारी किया है.

  • लाल किला की सुरक्षा में होंगे पांच हजार जवान, पहली बार कंटेनर की दीवार

आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला एवं इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.