ETV Bharat / bharat

वैक्सीनों को मिलाना एक 'बैड आइडिया' : साइरस पूनावाला

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:10 PM IST

कोविड-19 रोधी टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के अध्यक्ष डॉ. साइरस पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को मिक्स करना एक बैड आइडिया है.

साइरस पूनावाला
साइरस पूनावाला

नई दिल्ली : इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और एमडी साइरस पूनावाला ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को मिक्स करने पर नराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह एक 'बैड आइडिया' है. दरअसल, हाल में भारत के ड्रग रेगुलेटर ने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर द्वारा COVID-19 टीकों कोवैक्सिन और कोविशील्ड के मिश्रण पर किए जाने वाले एक अध्ययन को मंजूरी दी थी, जिसका परीक्षण 300 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर किया जाएगा.

अध्ययन में यह भी पाया गया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की एक-एक खुराक लेना सुरक्षित हैं और इसके प्रतिकूल प्रभाव भी एक ही टीके की दोनों खुराक के समान पाये गये. अध्ययन को एक प्रीप्रिंट सर्वर मेडआरविक्स पर अपलोड किया गया है.

इससे पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया था है कि कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी तथा इन दोनों टीकों की एक-एक खुराक लेने से उनमें बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई.

यह भी पढ़ें- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज है असरदार : आईसीएमआर

DCGI ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज पर अध्ययन को दी मंजूरी

पूनावाला ने पुणे के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर कॉकटेल टीके लगाये जाते हैं और परिणाम अच्छे नहीं आते तो एसआईआई कह सकता है कि दूसरा टीका सही नहीं था. इसी तरह दूसरी कंपनी कह सकती है कि आपने सीरम के टीके को मिला दिया इसलिए अपेक्षित परिणाम नहीं मिले. उन्होंने कहा कि जब तक हमें नोवावैक्स को लॉन्च करने का लाइसेंस नहीं मिलता है, तब तक हम इसे लॉन्च नहीं कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.