ETV Bharat / city

AAP का BJP पर आरोप, कहा- करोड़ों की जमीन कोड़ियों के दाम बेच रही है निगम

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:06 PM IST

Delhi municipality election 2021
AAP प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी पर दिल्ली की कॉमर्शियल जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप लगाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम (बीजेपी शासित) करोड़ों रुपये की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने जा रही है.

नई दिल्ली : वर्ष 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी लगातार तीनों एमसीडी पर काबिज बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. शुक्रवार को आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी पर दिल्ली की कॉमर्शियल जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने के आरोप लगाए हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की सत्ता से जाने से पहले बीजेपी करोड़ों रुपये की संपत्ति को कौड़ियों के दाम पर बेच रही है. चांदनी चौक में मशहूर सिनेमा हॉल नॉवेल्टी की जमीन को मात्र 34 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि, इसकी कीमत कम से कम डेढ़ सौ करोड़ रुपये है. यह प्रस्ताव अभी हाउस के अंदर आना है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस प्रस्ताव का AAP हाउस में विरोध करेगी.

AAP प्रवक्ता ने बीजेपी शासित MCD पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
ये भी पढ़ें- बिल्डरों के साथ मिलकर लीज की दुकानों को बेचने की कोशिश में जुटी नॉर्थ एमसीडी: सौरभ भारद्वाज


आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिनेमा हॉल नॉवेल्टी करीब 1,100 स्क्वायर मीटर जमीन है. सिनेमा हॉल के आसपास सड़क काफी चौड़ी है, पार्किंग एरिया है. निगम ने इस जगह को शॉपिंग कंपलेक्स के रूप में विकसित कर, दुकान के तौर पर ही बेचा होता तो एक दुकान से कम से कम 30 से 35 करोड़ रुपये मिलते, जिसे मिलाकर लगभग 300 करोड़ रुपये निगम कमा सकता था, लेकिन अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेच रही है.

ये भी पढ़ें- एमसीडी में 19 साल राज करने के बाद भाजपा को आई भ्रष्टाचार की याद: सौरभ भारद्वाज


निगम के जारी किए गए टेंडर में केवल 2 बिड ही आए हैं, जिसमें एक कंपनी ने 34.74 करोड़ और दूसरी ने 34.75 करोड रुपये की बिड लगाई है. यह इत्तेफाक नहीं हो सकता है. बिड में एक लाख रुपये का ही अंतर है. इससे बीजेपी की मिलीभगत का साफ पता चलता है. चांदनी चौक स्थित नॉवेल्टी सिनेमा जिस जगह पर है, वह एमसीडी की जमीन है. यह जमीन एमसीडी ने लीज पर दे रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.