ETV Bharat / city

बिल्डरों के साथ मिलकर लीज की दुकानों को बेचने की कोशिश में जुटी नॉर्थ एमसीडी: सौरभ भारद्वाज

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 4:59 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया है कि निगम बिल्डरों के साथ मिलकर लीज पर दी गई दुकानों को बेचने की तैयारी कर रही है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया है कि निगम बिल्डरों के साथ मिलकर लीज पर दी गई दुकानों को बेचने की तैयारी कर रही है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डीडीए और एमसीडी जगह-जगह मार्केट कांप्लेक्स बनाती है और 99 साल के लिए लीज पर देती है. जिन दुकानों को लीज के बाद, फ्री होल्ड पर देना था, अब उन दुकानों का सर्वे एमसीडी करा रही है और यह कह रही है कि नए सिरे से बिल्डर, जिसे चाहेगा, उसे दुकान दी जाएगी.


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुरू से यह नियम रहा है कि 99 साल की लीज के बाद दुकानों को फ्री होल्ड पर दिया जाता था. भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम, अब इसमें भी घोटाला कर रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम बिल्डर माफियाओं के साथ मिलकर, जिन दुकानों को 99 साल की लीज के बाद फ्री होल्ड पर देना था, अब उनका सर्वे करा रही है. सर्वे में खामियां पाए जाने के बाद बिल्डर द्वारा, उसका निर्माण किया जाएगा और बिल्डर जिसे चाहेगा, उसे दुकान दी जाएगी.

सौरभ भारद्वाज ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया

ये भी पढ़ें-शनिवार को भी खुलेंगे North MCD के संपत्ति कर ऑफिस


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गफ्फार मार्केट में सरस्वती मार्ग पर एमसीडी का कंपलेक्स है. जहां 99 साल की लीज पर यह दुकाने दी गईं थी. एमसीडी अब दुकानदारों को तीन दिन में दुकान खाली करने के लिए कह रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आईआईटी रुड़की से सरस्वती मार्ग पर स्थित एमसीडी कांप्लेक्स की जांच कराई थी, जिसमें आईआईटी रुड़की में यह रिपोर्ट दी है कि इस बिल्डिंग का निर्माण घटिया ग्रेड के सीमेंट से किया गया है. अगर घटिया ग्रेड के सीमेंट का इस्तेमाल किया गया और 40 साल तक उसकी मेंटेनेंस नहीं की गई तो यह जिम्मेदारी किसकी है. एमसीडी या दुकानदारों की. यह पूरी जिम्मेदारी एमसीडी की थी, क्योंकि मार्केट कांप्लेक्स उनका था.

ये भी पढ़ें-नए स्टैंडिंग चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन ने संभाला पदभार, 31 जुलाई तक बढ़ी संपत्ति कर की तारीख

वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि यहां अब नए सिरे से दुकानें बनाई जाएंगी और जिनकी दुकानें हैं, उन्हें नहीं दी जाएंगी, बल्कि नए सिरे से बिल्डर, जिन्हें चाहेगा उन्हें देगा.

Last Updated : Jul 24, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.