ETV Bharat / city

आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय को मिली जमानत, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:56 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till 7 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा

दिल्ली के छात्रों को अब अंतर्राष्टीय शिक्षक पढ़ाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन और इंटरनेशनल बॉकलॉरेट के बीच समझौता हुआ है. फिलहाल यह सिर्फ 30 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है.

  • आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय को मिली जमानत

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में वकील अश्विनी उपाध्याय को जमानत मिल गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि घटना की गंभीरता और तारीख देखने की जरूरत है.

  • हिमाचल में एक और भूस्खलन, पांच लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है. मलबे में 50 से 60 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पांच लोगों की मौत हो गई है. किन्नौर के निगुलसारी के समीप नेशनल हाईवे-पांच पर यह लैंडस्लाइड हुआ है.

  • जेल में होने वाली है काला जठेड़ी की एंट्री, खौफ में है पहलवान सुशील कुमार

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को चिंता सताने लगी है क्योंकि इसी जेल में गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को लाया जा रहा है. दोनों के बीच तनाव है और पहलवान सुशील को इससे जान का खतरा लगता है. इस जेल में पहले से ही काला जठेड़ी का पार्टनर लॉरेंस विश्नोई बंद है. इससे सुशील की चिंता और बढ़ गई है.

  • 15 अगस्त को काशीपुर में झंडा फहराएंगे टिकैत, बोले- काम नहीं कर रही उत्तराखंड सरकार

15 अगस्त की तैयारियों को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि वह लालकिले से 400 किलोमीटर दूर काशीपुर के एक गांव में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है.

  • दिल्ली चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट का मामला: सीएम केजरीवाल समेत 11 विधायक आरोपों से बरी

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 आम आदमी पार्टी के विधायकों को आरोपों से बरी कर दिया है.

  • गाजियाबाद का ये वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, आप भी रहिए सावधान

गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के क्षेत्राधिकारी दफ्तर के पास एक महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार युवक महिला की चेन छीन कर फरार होते दिख रहे हैं.

  • मुरादनगर की गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, एक शख्स बुरी तरह झुलसा

मुरादनगर थाना क्षेत्र में गंग नहर के पास स्थित गत्ते की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस आग में एक शख्स झुलस गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

  • AATS ने ठगी गैंग के 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, नकली नोटों का बंडल बरामद

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने लोगों से ठगी करने वाले गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 16 हजार रुपये कैश, 3 बाइक, टॉय पिस्टल, 4 नकली नोटों का बंडल बरामद किया गया है.

  • बिटकॉइन और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर साढ़े 3 करोड़ की ठगी

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने देश के विभिन्न शहरों में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ललित वर्मा है. आरोपी बिटकॉइन सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के काम का झांसा देकर लोगों से ठगी को अंजाम देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.