ETV Bharat / city

जेल में होने वाली है काला जठेड़ी की एंट्री, खौफ में है पहलवान सुशील कुमार

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:31 PM IST

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को चिंता सताने लगी है क्योंकि इसी जेल में गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को लाया जा रहा है. दोनों के बीच तनाव है और पहलवान सुशील को इससे जान का खतरा लगता है. इस जेल में पहले से ही काला जठेड़ी का पार्टनर लॉरेंस विश्नोई बंद है. इससे सुशील की चिंता और बढ़ गई है.

काला जठेड़ी
काला जठेड़ी

नई दिल्ली : सागर धनकड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुशील पहलवान की धड़कनें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं. इसका कारण स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया संदीप उर्फ काला जठेड़ी है. इसी सप्ताह रिमांड अवधि खत्म होने पर जेल में उसकी एंट्री होनी है. काला जठेड़ी का पार्टनर लारेंस बिश्नोई पहले ही तिहाड़ जेल में मौजूद है. ऐसे में काला जठेड़ी के भी जेल आने से सुशील को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.


जानकारी के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम पर हुई सागर धनकड़ की हत्या के मामले में सुशील पहलवान मुख्य आरोपी है. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने सोनू महाल को भी बेरहमी से पीटा था. इसके चलते कई दिनों तक अस्पताल में उसका उपचार चला था. वह इस हत्याकांड का चश्मदीद गवाह होने के साथ ही काला जठेड़ी का भांजा है. काला जठेड़ी सोनू के लिए पहले भी हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि सोनू की पिटाई को लेकर सुशील ने काला जठेड़ी से माफी भी मांगी थी, लेकिन काला जठेड़ी ने कहा था कि सुशील तूने ये ठीक नहीं किया. इसके बाद से सुशील को इस गैंग का डर सता रहा है. उसने पहले भी आशंका जताई है कि उस पर हमला हो सकता है.

सुशील को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है.
सुशील को पुलिस ने बीते जून महीने में मंडोली जेल भेजा था. उस समय काला जठेड़ी का पार्टनर लारेंस बिश्नोई भी मकोका के मामले में मंडोली जेल में बंद था. सुशील को उससे खतरा होने के चलते लारेंस बिश्नोई को वहां से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद सुशील को भी तिहाड़ जेल भेज दिया गया, जहां लारेंस बिश्नोई एवं उसके गैंग के सदस्य मौजूद हैं. हालांकि सुशील की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जेल संख्या 2 में अलग सेल के अंदर रखा गया है. सुशील वहां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा था, लेकिन तभी काला जठेड़ी गिरफ्तार हो गया. फिलहाल वह 14 दिन की रिमांड पर है. इस वीकेंड उसकी जेल में एंट्री हो सकती है. इसके चलते सुशील की चिंता बढ़ गई है. जेल सूत्रों का कहना है कि काला जठेड़ी इस सप्ताह के अंत में जेल पहुंचेगा. उसको जेल आने पर पहले मंडोली जेल में रखा जा सकता है. सुशील की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा तिहाड़ में उचित इंतजाम पहले से ही किए गए हैं. यह संभव है कि काला जठेड़ी को अगले माह तक तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जाए, लेकिन इससे सुशील की सुरक्षा पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा. जेल सूत्रों का कहना है कि काला जठेड़ी बेहद शातिर अपराधी है. इसलिए उसे भी जेल में अलग सेल के भीतर रखने पर विचार किया जा रहा है.
Last Updated : Aug 11, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.