ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग - water crisis in delhi

दिल्ली में जल संकट पर दिल्ली सरकार को भाजपा लगातार कठघरे में खड़ा कर रही है. आज दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पानी की समस्या को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही है. भाजपा नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध जताया.

Delhi news
भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 7:21 PM IST

भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. आज दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है. भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध जताया. यह विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक और पार्षद भी शामिल हुए है.

नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम में स्थित जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मटका फोड़ प्रदर्शन में उन्होंने खुद अपने हाथ से खाली मटका फोड़ विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है, लेकिन इन लोगों ने हमेशा से ही सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाया है कभी कोई काम नहीं किया है.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार को शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके मंत्री झूठ बोल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों की देखरेख में पानी की चोरी हो रही है. टैंकर माफिया पनप रहे हैं, लेकिन हर बार की तरफ इस बार भी सिर्फ अलग राज्यों पर पानी की समस्या का ठीकरा फोड़ देते हैं. हरियाणा से भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है. हाईकोर्ट से भी लोगों को फटकार लगी है, उसके बाद भी नौटंकी शुरू कर रहे हैं. इन लोगों ने सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है.

लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर भाजपा ने ने लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही विधायक अभय वर्मा, विधायक ओपी शर्मा, विधायक अनिल वाजपेई शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने मटका फोड़कर दिल्ली में पानी की समस्या का विरोध जताया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत आम आदमी पार्टी की सरकार का भ्रष्टाचार है. पानी की चोरी रोकी जाए, टैंकर माफिया की लूट बंद कर दी जाए, लीकेज पाइप ठीक कर बर्बादी रोक दी जाए, तो दिल्ली को पूरा पानी मिल सकता है.

जहांगीरपुरी इलाके में भी सांसद योगेंद्र चंदोलिया और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. जहांगीरपुरी समयपुर बदली बुराड़ी भलस्वा मुकुंदपुर और आसपास के कई ऐसी जगह हैं जहां लोगों को पीने का साफ पानी दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं मिल पा रहा है. लोग पीने का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मौसम को लेकर Good News; 18 जून के बाद बदलेगा मौसम, जानिए- कितना कम होगा टेम्प्रेचर, कब होगी बारिश ?

वहीं पश्चिमी जिले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुभाष नगर चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यहां भी मटका फोड़कर जोरदार तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जताया. भीषण गर्मी के बावजूद जिले के तमाम भाजपा नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि जानबूझकर पानी के मुद्दे पर अपनी कमियां छुपाने के लिए भाजपा सरकार पर पानी की समस्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. आज दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है. भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध जताया. यह विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक और पार्षद भी शामिल हुए है.

नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम में स्थित जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मटका फोड़ प्रदर्शन में उन्होंने खुद अपने हाथ से खाली मटका फोड़ विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है, लेकिन इन लोगों ने हमेशा से ही सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाया है कभी कोई काम नहीं किया है.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार को शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके मंत्री झूठ बोल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों की देखरेख में पानी की चोरी हो रही है. टैंकर माफिया पनप रहे हैं, लेकिन हर बार की तरफ इस बार भी सिर्फ अलग राज्यों पर पानी की समस्या का ठीकरा फोड़ देते हैं. हरियाणा से भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है. हाईकोर्ट से भी लोगों को फटकार लगी है, उसके बाद भी नौटंकी शुरू कर रहे हैं. इन लोगों ने सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है.

लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदर्शन

पानी की समस्या को लेकर भाजपा ने ने लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ ही विधायक अभय वर्मा, विधायक ओपी शर्मा, विधायक अनिल वाजपेई शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने मटका फोड़कर दिल्ली में पानी की समस्या का विरोध जताया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत आम आदमी पार्टी की सरकार का भ्रष्टाचार है. पानी की चोरी रोकी जाए, टैंकर माफिया की लूट बंद कर दी जाए, लीकेज पाइप ठीक कर बर्बादी रोक दी जाए, तो दिल्ली को पूरा पानी मिल सकता है.

जहांगीरपुरी इलाके में भी सांसद योगेंद्र चंदोलिया और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. जहांगीरपुरी समयपुर बदली बुराड़ी भलस्वा मुकुंदपुर और आसपास के कई ऐसी जगह हैं जहां लोगों को पीने का साफ पानी दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं मिल पा रहा है. लोग पीने का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मौसम को लेकर Good News; 18 जून के बाद बदलेगा मौसम, जानिए- कितना कम होगा टेम्प्रेचर, कब होगी बारिश ?

वहीं पश्चिमी जिले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुभाष नगर चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यहां भी मटका फोड़कर जोरदार तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जताया. भीषण गर्मी के बावजूद जिले के तमाम भाजपा नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि जानबूझकर पानी के मुद्दे पर अपनी कमियां छुपाने के लिए भाजपा सरकार पर पानी की समस्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर

Last Updated : Jun 16, 2024, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.