ETV Bharat / city

आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @7 AM

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 7:19 AM IST

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9 PM
big news of delhi till 7 am

देश व दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार, दिल्ली में जानिए आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मामले और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, सीएम योगी समेत कई नेता पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में पहुंच गया है. यहां उनका पार्थिव शरीर आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम व हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ एयर एंबुलेंस से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी अलीगढ़ पहुंचे हैं.

  • दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार, सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में पहले की तरह आज से बाजार खुलेंगे. कोरोना केस में कमी के बाद सरकार ने फैसला लिया है.

  • Petrol Diesel price Update: दिल्ली में जानिए आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price ) नहीं बढे़ हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल (petrol rate) 101.7 रुपये और डीजल (diesel Rate) 89.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

  • GOVERNMENT JOBS UPDATE: यहां है सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

जो लोग विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यहां कुछ सरकारी नौकरियां (Latest Govt Jobs notifications) हैं, जिनमें योग्यता अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं.

  • Horoscope Today 23 August 2021 राशिफल : कर्क, सिंह मिथुन और मकर राशि वालों को सतर्क रहने की सलाह

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

  • KBC 2021: आज कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 में रांची के 'फुनसुख वांगडू', अमिताभ बच्‍चन के सवालों का देंगे जवाब

रांची से 15 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज की प्रतिभा को केबीसी के जरिये पूरा देश जानने लगा है. अमिताभ बच्चन ने ज्ञान राज की तुलना थ्री इडियट मूवी के रेंचो उर्फ फुनसुक वांगड़ू के किरदार से की थी. पढ़िये ज्ञान राज की पूरी कहानी

  • DSGMC Election: 25 अगस्त को आएंगे नतीजे, जानें किसे मिलेगी जीत

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के मद्देनजर मतदान की प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई. अब 25 अगस्त को मतों की गिनती के साथ ही यह फैसला हो जाएगा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आखिर किस को जीत मिलती हैं.

  • पंजशीर घाटी पर हमला करने की तैयारी कर रहा है तालिबान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को अपने कब्जे में लेने के बाद तालिबान पंजशीर घाटी पर हमला करने के लिए तैयारी कर रहा है. भारत में अफगान राइट्स एक्टिविस्ट निसार अहमद शेरजई ने बताया कि तालिबान ने पंजशीर घाटी के उत्तरी गठबंधन को आत्मसमर्पण करने के लिए चार घंटे का समय दिया है.

  • अफगानिस्तान : 400 आए वापस, इतने ही अन्य भारतीय नागरिकों के फंसे होने की आशंका

भारत ने साफ कर दिया है कि वह अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को दिल्ली वापस लाएगा. अब तक 392 लोगों को वापस लाया जा चुका है. इनमें अफगानिस्तान के दो सांसद और दो नेपाली नागरिक भी हैं. 400 अन्य भारतीय नागरिकों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

168 यात्रियों लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा विमान, भारतीयों के साथ अफगानी भी शामिल

भारतीय वायु सेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर काबुल से हिंडन एयरबेस पहुंच चुका है. रविवार सुबह ही इस विमान ने 168 यात्रियों के साथ काबुल से उड़ान भरी थी और सबको सुरक्षित लेकर हिंडन एयरबेस में उतरा. इस विमान में भारतीय नागरिकों के साथ अफगानी भी सवार थे.

Last Updated :Aug 23, 2021, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.