ETV Bharat / city

दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार, सरकार ने लिया फैसला

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:21 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:22 AM IST

दिल्ली में पहले की तरह आज से बाजार खुलेंगे. कोरोना केस में कमी के बाद सरकार ने फैसला लिया है.

restriction will be removed starting Monday Now the markets can open as per their normal time says CM Arvind Kejriwal
दिल्ली में पहले की तरह आज से खुलेंगे बाजार

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. सरकार राजधानी में तमाम तरह की गतिविधियों को चालू कर चुकी है. अब सरकार ने मार्केट की समयसीमा को हटा दिया है. जिसके मुताबिक अब सामान्य दिनों के मुताबिक दिल्ली के बाजार खोले जा सकेंगे. कोरोना के चलते अभी तक दिल्ली के बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी, जिसे आज से सामान्य समय के हिसाब से खोलने की अनुमति दे दी गई है.

बता दें, राजधानी में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 19 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात है कि इस दौरान महामारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर 0.08 फीसदी तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 14,37,293 तक पहुंच गया है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 430 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 59,740 टेस्ट किए गए हैं.

मौजूदा समय में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 239 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 1,22,158 लोगों को वैक्सीन लगी है. दिल्ली में अब तक कुल 34 लाख 60,138 लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.