ETV Bharat / bharat

आज होगी हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की अंत्येष्टि, अमित शाह ने 'बाबू जी' को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 12:25 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 12:56 PM IST

bulandshahr
bulandshahr

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) का अंतिम संस्कार (funeral) बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज किया जाएगा. अंतिम सफर की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. देश के बड़े-बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में अतरौली पहुंचेंगे,श्री कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

बुलंदशहर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) के अंतिम संस्कार (funeral) की प्रक्रिया होलकर स्टेडियम में शुरू हो चुकी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (kalyan singh) का अंतिम संस्कार (funeral) बुलंदशहर के नरौरा (narora thana) में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर आज सोमवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार को अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के पहुंचने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया जाएगा. पूर्व सीएम व हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के साथ एयर एंबुलेंस से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी अलीगढ़ पहुंचे हैं.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

जिले के नरोरा थाना (narora thana) क्षेत्र में हैलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिए चार हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. बाबू जी कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती सहित अनेक अधिकारी नरोरा में सुरक्षा एवं तमाम व्यवस्थाओं को कराने में जुटे हुए हैं.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

पुलिस-प्रशासन की रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम व राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाकायदा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर भी यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा अलीगढ़ एयरपोर्ट

नरौरा में बांसी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. यहां स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. तदोपरान्त बांसी घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.

सीएम ने मीडिया से की बात.

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को फूल-मालाओं से सजे वाहन में अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शव वाहन के पीछे की गाड़ी में चल रहे थे. शाम करीब 5:50 बजे पार्थिव शरीर स्टेडियम में पहुंचा. वाटर प्रूफ पंडाल में पार्थिव शरीर को रखने का इंतजाम किया गया है.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम.

इससे पहले धनीपुर हवाई पट्टी से कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर को स्टेडियम तक लाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, भाजपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के परिवार के लोग पहुंचे अलीगढ़

कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी शामिल होंगे. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के मौजूद रहने की सूचना है. वहीं शनिवार को कल्याण सिंह के देहांत के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार शोक संतप्त परिवार के साथ अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण होने तक अपने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर के साथ ही चल रहे हैं.

अंतिम दर्शन में जय श्रीराम का जयघोष

अलीगढ़ एयरपोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम ले जाया गया है. यहां अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में श्रद्धांजलि दी.

पूर्व सीएम का परिवार भी पहुंचा

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के परिवार के लोग पहुंचे अलीगढ़पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाती और यूपी सरकार में राज्यमंत्री संदीप सिंह अपनी माता व अन्य परिवार के लोगों के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पूर्व यूपी सीएम कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को अलीगढ़ पहुंचने के बाद सोमवार को उनके पैतृक ग्राम अतरौली में लाया जाएगा

सीएम ने मीडिया से की बात

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर शाम मीडिया के सामने आ कर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक प्रखर राष्ट्र भक्त और राम भक्त के भौतिक रूप से अवसान पर शोक का माहौल है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हमारे बीच में नहीं हैं, उनका पार्थिव शरीर उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि में आया है.उनके समर्थकों और अनुयायियों का अपने दिवंगत नेता के प्रति सात दशकों से गहरा लगाव रहा है. इसका साक्षी स्वयं बना हूं. बता दें कि आहिल्या बाई स्टेडियम में पिछले छह घंटे से मुख्यमंत्री मौजूद हैं.

शासन की धमक से सनातन धर्म की रक्षा तक

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को जो कभी जाति,क्षेत्र, मत और मजहब के नाम पर होती थी. प्रदेश माफिया और अपराधियों द्वारा जकड़ ली गई थी. उत्तर प्रदेश की राजनीति में भ्रष्टाचार व्याप्त था. यहां सेक्यूलेरिज्म के नाम पर देश की सनातन आस्था पर प्रहार करना ही राजनीतिक दलों और सत्ताधारी लोगों ने अपना एकमात्र एजेंडा बना दिया था, लेकिन अलीगढ़ धरती के सपूत कल्याण सिंह को जब अवसर मिला.

उन्होंने शासन की धमक और इकबाल का परिचय देते हुए न केवल अपनी सनातन आस्था पूरी मजबूती के साथ सबके सामने प्रस्तुत किया. उन्हें यह बोलने में गर्व की अनुभूति हुई कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के लिए एक बार नहीं बल्कि हजारों बार भी सत्ता को ठोकर मारनी पड़े तो बार-बार मारूंगा, लेकिन अपनी आस्था के साथ और प्रभु श्री राम का अनादर कभी स्वीकार नहीं सकते.

यह की गई हैं तैयारियां

नरौरा थानाक्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिए चार हेलीपैड भी बनाए गए हैं. कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय, एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत भारती सहित अनेक अधिकारी नरौरा में व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं. एडीएम डॉ. प्रशांत भारती ने बताया कि नरौरा गंगा किनारे स्तिथ गेस्ट हाउस में VVIP के ठहरने की व्यवस्था की गई है. नरौरा में बांसी घाट के निकट शीश महल गेस्ट हाउस की भी साफ-सफाई, रंगाई पुताई की जा रही है. चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई गई हैं.

इसे भी पढे़ं- कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन, पीएम मोदी ने लखनऊ में दी श्रद्धांजलि

रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. आसपास के जनपदों से पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर यातायात व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated :Aug 23, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.