ETV Bharat / bharat

केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना- कहा, फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करा रहे; AAP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग - AAP Protest in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 11:44 AM IST

Updated : May 19, 2024, 1:08 PM IST

बीजेपी हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन करने से पहले आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता एकजुट हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला फर्जी है. ईडी को कुछ नहीं मिला. फर्जी बनाकर आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. मंच पर आतिशी, राघव चड्ढा, गोपाल राय समते पार्टी के सीनियर लीडर मौजूद रहे.

AAP Protest in Delhi
AAP Protest in Delhi (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय जाने से पहले अरविंद केजरीवाल मंच पर पहुंचे. आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों ने लव यू सर कहा तो अरविंद केजरीवाल ने आई लव यू टू बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का इरादा बनाया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन झाड़ू चलाया है. भाजपा के नेताओं से मिलकर आने वाले लोगों ने यह बात बताई.

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं आम आदमी पार्टी तेजी से देश में बढ़ रही है आने वाले समय में कई राज्यों में यह पार्टी भाजपा के लिए कड़ी चुनौती हो सकती है. आम आदमी पार्टी भविष्य में बड़ी चुनौती न बने इसके लिए आने वाले समय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बैंक अकाउंट को सीज किया. चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी के दफ्तर को खाली कर उन्हें सड़क पर लाया जाएगा. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के भाषण के बीच कुछ लोगों ने विरोध भी किया, और नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देकर पार्टी कार्यालय से बाहर निकाला.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सरकार ईमानदारी से चल सकती है. यह बात देश में तेजी से फैल रही है. दिल्ली और पंजाब के अंदर हमने सरकारी स्कूलों को शानदार किया. गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, पीएम मोदी यही नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जिससे कि हम लोग यह काम ना कर सकें. हमने मोहल्ला क्लीनिक खोल, ईमानदारी से पैसा बचा कर लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं. अब महिलाओं को हर महीने ₹1000 देने जा रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी एक विचार बन चुकी है. पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन इसके विचारों को नहीं गिरफ्तार किया जा सकता है.

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि एक नेता को गिरफ्तार करोगे 100 नेता पैदा होंगे, एक केजरीवाल गिरफ्तार करोगे 1000 केजरीवाल पैदा होंगे. पिछले कुछ सालों में इन लोगों ने बहुत से आरोप लगाए. इन लोगों ने शराब घोटाला का आरोप लगाया. आज जनता पूछ रही है शराब घोटाला हुआ तो पैसा कहां है. शराब घोटाले में अब तक कुछ भी नहीं मिला है. बिल्कुल फर्जी केस बनाकर इन लोगों ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया."

केजरीवाल ने यह भी कहा कि इन लोगों ने पंजाब में चुनाव से पहले कहा था कि केजरीवाल खालिस्तानी आतंकी है. इतनी बेवकूफी भरी बात प्रधानमंत्री के मुंह से सुनते हैं तो दया आती है. यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं आने वाले समय में. आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी का एक-एक नेता अग्नि परीक्षा देकर निकाला है. हमारी पार्टी में यदि कोई भ्रष्टाचार करता है तो हम लोग खुद उसे निकाल देते हैं. इन्होंने पार्टी के एक-एक नेताओं को गिरफ्तार किया. कल हमारे पीए को गिरफ्तार कर लिया. राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज समेत कन्या नेताओं को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं. हम लोग एक साथ हैं मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वहां आएं और सभी को गिरफ्तार कर लें.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल में मैंने दो बार गीता और एक बार रामायण पढ़ी. मैं कहना चाहता हूं कि मेरे सारे नेताओं को गिरफ्तार कर लें, देख लें. हम लोग पार्टी कार्यालय से भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय की ओर जाएंगे, यदि पुलिस रोकेगी तो वहां पर आधे घंटे बैठेंगे यदि वह लोग हमें गिरफ्तार नहीं करते हैं तो यह उनकी हार होगी.

मंच पर आप नेता
मंच पर आप नेता (ETV Bharat)

केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं से कहा कि आने वाले दिनों में और बड़ी चुनौतियां आने वाली हैं. अभी तक जो चुनौतियां सामने आई और हम लोग उसे निकल गए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. अगर बजरंगबली का हम लोगों के ऊपर हाथ नहीं होता तो हम लोग खत्म हो गए होते हैं. ऊपरवाला हम लोगों के साथ हैं.

इन्हें लिया हिरासत में: अनजान आदमी पार्टी के 5 से 6 कार्यकर्ता हाथ मे तख्ती लिए आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पहुंची. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री के पूर्व बिभव कुमार ने करोड़ों की जमीन लेने में हेराफेरी की है. इसपर वह अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते हैं, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रोका
पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रोका (ETV Bharat)
पुलिस ने धारा 144 का दिखाया पोस्टर
पुलिस ने धारा 144 का दिखाया पोस्टर (ETV Bharat)

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विधायकों के साथ भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. मुख्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही वहां भारी पुलिस तैनात किए जाने के साथ बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. वहीं 'आप' के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि तानाशाह डरा हुआ है.

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ता व विधायक जुटने भी शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी कार्यालय से भाजपा का मुख्यालय कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पैदल ही प्रदर्शन करते हुए भाजपा मुख्यालय पर जाने का प्रयास करेंगे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस को फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है.

इसपर आप नेता आदिल खान ने कहा कि, पूरे देश में तानाशाही चल रही है. बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. हमारे नेताओं को लगातार गिरफ्तार किया गया है. वे अब बाकी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के पीए को गिरफ्तार कर लिया गया. अब वे राघव चड्ढा, आतिशी, सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करना चाहते हैं. आज हम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे. हम उनसे हम सभी को गिरफ्तार करने के लिए कहेंगे.

क्यों कर रहे प्रदर्शन: शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी उनके सीनियर लीडर्स को एक-एक करके जेल भेज रहे हैं. इसलिए वो सभी सीनियर्स लीडर्स और आप विधायकों के साथ रविवार दोपहर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. इसी को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर सुबह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर शनिवार को रोड शो के दौरान कहा था कि भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तानाशाही कर रही है. एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. भाजपा के लोग अभी अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह खुद अपने पार्टी के सभी विधायकों के साथ रविवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे और कहेंगे कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जेल का खेल न खेलें, कल हम सब भाजपा मुख्यालय जाकर देंगे गिरफ्तारी

इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल 20 दिनों की जमानत पर बाहर हैं, लेकिन वे हर दिन साजिश रच रहे हैं और हमारे खिलाफ मामले दर्ज करा रहे हैं. अगर मोदी को AAP से नफरत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को खत्म कर देंगे, तो वे गलती कर रहे हैं. आज हम दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे, उन्हें हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डालने का नाटक बंद करना चाहिए और हम सभी को एक साथ गिरफ्तार करना चाहिए. हम दिल्ली पुलिस से क्या उम्मीद कर सकते हैं? वे केंद्र सरकार का काम कर रहे हैं और अगर वे उनके आदेशों का पालन नहीं करते हैं, तो या तो उनका तबादला कर दिया जाएगा या उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा या उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-AAP के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बीजेपी मुख्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Last Updated : May 19, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.