ETV Bharat / city

सर्द हवाओं के साथ दिल्ली में बारिश, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:06 PM IST

big news of delhi till 5 pm
5 बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  • दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी प्रधान के चुनाव में बादल और सरना गुट में विवाद

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान के बीच बारी गहमा-गहमी देखी गई. इसी दौरान बादल और सरना गुट में विवाद शुरू हो गया. बहुत देर तक दोनों गुटों में नोक-झोंक होती रही.

  • NDMC के पूर्व अफसर का बंगले पर कब्जा, गृह विभाग से बनवाया जा रहा है दबाव

NDMC के कार्मिक विभाग के डायरेक्टर विरेंद्र कुमार सिंह का गृह मंत्रालय में ट्रांसफर हुए दो साल बीत चुके हैं, लेकिन वह अब तक NDMC के बंगले को खाली नहीं कर रहे हैं. विरेंद्र कुमार सिंह गृह विभाग से चिट्ठी भेजकर NDMC पर बंगला खाली न कराने का दबाव बना रहे हैं.

  • New Guidelines: कोविड से ठीक होने के 3 महीने बाद बूस्टर खुराक

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है कि यदि कोई लाभार्थी कोविड पॉजिटिव पाये जाते हैं तो एहतियाती खुराक सहित सभी टीकाकरण तीन महीने के लिए रोक दिया जाएगा.

  • छत्तीसगढ़: नक्सलियों का उत्पात, 15 गाड़ियां को किया आग के हवाले

Naxalites set vehicles on fire in Bijapur: बीजापुर और उससे लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण में लगी 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.

  • अलीगढ़ में पकड़ायी बंदूक की फैक्ट्री, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफाेड़ किया (Delhi Police caught gun factory) है. अलीगढ़ में छापेमारी कर पुलिस ने कट्टा बरामद किया. इसके अलावा बड़ी मात्रा में कच्चा माल, बैरल, ट्रिगर आदि बरामद किया गया.

  • Delhi Weather Report: सर्द हवाओं के साथ राजधानी में बारिश

राजधानी में मौसम ने फिर करवट ली है. ठंड के बीच यहां बारिश हो रही है. इससे ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ गलन भी बढ़ गई है.

  • Bulli Bai App Case : आरोपी विशाल झा की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

बुली बाई एप मामले के आरोपी विशाल झा की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज शाम फैसला सुनाने का आदेश एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा ने दिया है.

  • क्लब हाउस मामले में ID बनाने वाले की पहचान, दिल्ली में होगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (delhi cyber cell police) ने लखनऊ से उस युवक को तलाश लिया है, जिसने बिस्मिल्लाह नाम से ID बनाकर क्लब हाउस (delhi club house case) पर अश्लील चैट की थी.

  • क्या है सरोगेसी और इसके नियम, जानें प्रियंका चोपड़ा से पहले कौन-कौन स्टार्स बनें पैरेंट्स

सरोगेसी क्या है, किसे सरोगेट मदर कहा जाता है और भारत में इसके क्या नियम हैं? प्रियंका चोपड़ा से पहले कौन-कौन स्टार्स कपल और सिंगल पैरेंट्स संतान सुख ले चुके हैं, जानिएं उनके बारे में.

  • वृंदावन में पटरी से उतरी मालगाड़ी, मथुरा-पलवल रूट पर ट्रेनें रुकीं

वृंदावन में शनिवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derail at vrindavan) गई. इससे रूट पर यातायात प्रभावित हुआ. मथुरा-पलवल रूट पर कई ट्रेनें जहां की तहां रुक गईं. मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.