ETV Bharat / city

Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @3 PM

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:59 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Big news of delhi till  3 PM
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • Major Dhyan Chand के नाम पर मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, पीएम ने किया एलान

राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार के संबंध में भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) के रूप में जाना जाएगा. खुद पीएम मोदी ने मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड की घोषणा की है.

  • दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी सेक्शन का हुआ उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो की सबसे महत्वपूर्ण पिंक लाइन आज एक सिंगल लाइन में तब्दील हो गई. दो हिस्सों में चल रही पिंक मेट्रो लाइन के सेक्शन को जोड़ने का काम डीएमआरसी द्वारा किया गया है. आज शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इन दो स्टेशनों के बीच परिचालन के लिए रवाना किया. लेकिन यात्रियों के लिए सफर दोपहर 3 बजे के बाद होगा.

  • Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी

स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में अरनाजर अकमातालिव को हरा दिया है.

  • तिहाड़ में कैदी की मौत: आधी रात थाने में दी गई थी अंकित के खिलाफ शिकायत, 5 कर्मचारियों पर एक्शन

तिहाड़ में कैदी की मौत मामले की जांच कर रही पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं. पुलिस को पता चला है कि जेल प्रशासन द्वारा अंकित गुर्जर के खिलाफ रात करीब डेढ़ बजे थाने में शिकायत दी गई थी, जबकि जेल प्रशासन ने अंकित गुर्जर के साथ मारपीट की बात छिपा ली.

  • ध्यान सिंह से कैसे मेजर ध्यान चंद बन गए 'हॉकी जादूगर' उनके बेटे अशोक कुमार से सुनिए

देश के खिलाड़ियों को दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब बदल गया है. पीएम मोदी ने आज ट्वीट कर बताया कि अब से खेल रत्न अवार्ड, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड के नाम से दिया जाएगा. उनके बेटे से जानिए कैसे हॉकी के जादूगर ध्यान सिंह कैसे मेजर ध्यानचंद बन गए.

  • दिल्ली के स्टेशनों पर ऐप के जरिए बुक होगी व्हीलचेयर, जानें पूरी प्रक्रिया

दिल्ली के नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर व्हीलचेयर बुकिंग शुरू कर दी गई है. जरूरत पड़ने पर यात्री व्हीलचेयर को मोबाइल ऐप 'एएएस ई व्हीलचेयर रेल' के जरिए बुक कर सकते हैं.

  • बीजेपी के पोस्टर पर बोले टिकैत- लखनऊ भी आऊंगा और तारीख भी बताऊंगा

बीजेपी और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच पोस्टर वार चल रहा है. 29 जुलाई को यूपी बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक कार्टून पोस्ट किया था जिसके जवाब में भारतीय किसान यूनियन ने भी ट्वीट किया है. क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी ख़बर.

  • मां ही जाने मां का दर्दः खोये हुए शख्स को ढूंढ़ रहीं सब इंस्पेक्टर तरुणा सिंह

मां तो आखिर मां है, फिर चाहे वह वर्दी में ही क्यों न हों. इस रिपोर्ट से जानें, मां के खोये हुए लाडले को एक मंदिर से दूसरे मंदिर में तलाशती महिला सब इंस्पेक्टर की दिल को छू लेने वाली दास्तान.

  • जंतर-मंतर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल और विपक्षी नेता

जंतर-मंतर में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इन किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करेने के लिए राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता जंतर-मंतर पहुंचे हैं.

  • डीयू : निर्धारित कट ऑफ में आने वाले सभी छात्रों को एडमिशन मिलेगा

ईटीवी भारत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी से बात की. कुलपति ने बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बेहतर रहा है. लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिले की प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.