ETV Bharat / city

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की प्रतिमा, पढ़ें शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 7:18 PM IST

BIG NEWS OF COUNTRY AND DELHI TILL 7 PM ON ONE CLICK
BIG NEWS OF COUNTRY AND DELHI TILL 7 PM ON ONE CLICK

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की प्रतिमा, 'उत्पल' ने छोड़ा कमल, होंगे पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार, शहीद स्मृति की अमर ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय, दिल्ली में नाइट और वीकेंड कर्फ्यू रहेगी जारी, सुप्रीम कोर्ट के पास आत्मदाह का प्रयास, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति, यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो और किन मुद्दों पर जारी है राजनीति.

  • इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी की प्रतिमा, फिर भी बोस के प्रपौत्र ने मोदी सरकार को दे डाली 'नसीहत'

इंडिया गेट पर महान् स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पीएम मोदी ने खुद इसकी घोषणा की. इस फैसले का नेताजी के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने स्वागत किया, हालांकि उन्होंने मोदी सरकार को नसीहत भी दे डाली. आपको बता दें कि चंद्र कुमार बोस भाजपा से चुनाव लड़ चुके हैं. बोस ने क्यों दी नसीहत, पढ़ें पूरी खबर.

  • गोवा विधान सभा चुनाव 2022: 'उत्पल' ने छोड़ा कमल, होंगे पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार

मनोहर पर्रिकर के बेटे ने पणजी से निर्दलीय लड़ने का किया एलान, BJP ने नहीं दिया टिकट

  • amar jawan flame merger : शहीद स्मृति की अमर ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय

एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन. आज के समारोह के बाद अमर जवान ज्योति की लौ का विलय नेशनल वॉर मेमोरियल की अमर जवान ज्योति के हो जाएगा. अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ के साथ मिलाए जाने के बाद जिस स्थान पर पहले अमर जवान ज्योति थी, वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

  • अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय पर पूर्व सैनिकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) का निर्माण 1971 के भारत-पाक युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के लिए एक स्मारक के रूप में किया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी, 1972 को इसका उद्घाटन किया था.

  • एलजी vs केजरीवाल : फिर मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को एलजी ने किया खारिज

शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने संबंधी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उपराज्यपाल ने कहा है कि फिलहाल जो स्थिति है उसे देखते हुए कर्फ्यू हटाना ठीक नहीं होगा.

  • दिल्ली सरकार ने लर्नर्स लाइसेंस की वैलिडिटी दो महीने तक बढ़ाई

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मामलों को देखते हुए लर्नर्स लाइसेंस की वैलिडिटी दो महीने तक के लिए बढ़ा दी है. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

  • दिल्ली में नाइट, वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर फिर आमने-सामने हैं उपराज्यपाल-केजरीवाल...नहीं मिलेगी कोई छूट...

उपराज्यपाल दिल्ली अनिल बैजल ने सप्ताहांत में कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्हाेंने दिल्ली सरकार से कोविड 19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. 50% उपस्थिति के साथ निजी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी है.

  • सुप्रीम कोर्ट के पास आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

शुक्रवार को एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट के पास खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लोगों के मदद से आग बुझाते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

  • यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो, किए ये वादे

UP Elections 2022: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को युवाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यह घोषणा पत्र जारी किया.

  • हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइन, पांच साल तक के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं

केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बचाव के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन के अनुसार पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं है. 6-11 साल के बच्चो को मां-बाप की निगरानी में मास्क पहने की हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.