ETV Bharat / city

दिल्ली में नाइट,वीकेंड कर्फ्यू हटाने पर फिर आमने-सामने हैं उपराज्यपाल-केजरीवाल...नहीं मिलेगी कोई छूट...

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 2:33 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सप्ताहांत में कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

night curfew
night curfew

नई दिल्लीः उपराज्यपाल दिल्ली अनिल बैजल ने सप्ताहांत में कर्फ्यू हटाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्हाेंने दिल्ली सरकार से कोविड 19 की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. 50% उपस्थिति के साथ निजी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी है.

इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew delhi) हटाने, बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को बंद करने के साथ ही प्राइवेट दफ्तर में भी 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर काम करने की सिफारिश भेजी थी.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल काे लिखा पत्र

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. प्राइवेट दफ्तरों को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध हो रहा था. फिलहाल दिल्ली में कोविड केसों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन देश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

Last Updated : Jan 21, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.