ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर उपराज्यपाल काे लिखा पत्र

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 12:57 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि काेराेना के कम हो रहे केस को देखते हुए दुकानों को खोलने को लेकर लगाई गई ऑड - इवन पाबंदी, वीकेंड कर्फ्यू हटाने और निजी दफ्तरों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति देने की मांग दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल से की है.

Satyendra Jain wrote letter to demand removal odd even weekend curfew in delhi
Satyendra Jain wrote letter to demand removal odd even weekend curfew in delhi

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में कोविड-19 का पीक जा चुका है. अस्पतालों में बेड ऑक्युपेंसी कम हो रही है. दिल्ली में कुछ दिन पहले तक 28 हजार से अधिक केस सामने आए थे. जिसके बाद से अब केस लगातार कम हो रहे हैं. आज यानी शुक्रवार काे लगभग 10 हजार केस आ सकते हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि कम हो रहे केस को देखते हुए दुकानों को खोलने को लेकर लगाई गई ऑड-इवन पाबंदी, वीकेंड कर्फ्यू हटाने और निजी दफ्तरों में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति देने की मांग को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल काे पत्र लिखा गया है.

दिल्ली सरकार ने ऑड - इवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग को लेकर लिखा पत्र

सत्येंद्र जैन ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 12 हजार 306 के सामने आया थे. इस दौरान संक्रमण दर 21.48 फ़ीसदी दर्ज की गई. दिल्ली में लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है. दिल्ली में कोरोना का पीक जा चुका है. अस्पतालों में बेड ऑक्यूपेंसी अब स्थिर हो गई है. आज दिल्ली में 10,500 मामले आ सकते हैं.

आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों ने जिस तरीके से अनुमान लगाया था कि दिल्ली में रोजाना एक लाख केस आ सकते हैं, वह खतरा अब दिल्ली से टल चुका है. उन्होंने कहा कि 28 हजार से अधिक केस आने के बाद मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. यह राहत की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी दर 30 फ़ीसदी से अधिक हो गई थी वह अब 17-18 फीसदी पर है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि गुरुवार को कोविड-19 से 43 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था. उसमें केवल 3 लोगों का कोरोना वायरस के थे बाकी अन्य 40 लोग अन्य पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

Last Updated : Jan 21, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.