ETV Bharat / city

सजना है आपकाे सजना के लिए ताे करवाचौथ पर ब्यूटी सैलून दे रहे खास ऑफर

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:48 PM IST

करवा चौथ
करवा चौथ

महिलाओं का सबसे बड़ा त्याेहार करवा चौथ आनेवाला है. इस त्योहार पर महिलाएं कई दिनों से तैयारियां शुरू कर देती हैं. करवा चौथ के लिए हर शादीशुदा महिला सबसे बेहतर तैयारी करने की कोशिश करती है, खुद को संवारती है.

नई दिल्ली : महिलाओं का सबसे बड़ा त्याेहार करवा चौथ नजदीक है. इस त्योहार पर महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा खास रहता है सजना संवरना. जिसके लिए कई दिनों से तैयारियां शुरू हो जाती हैं, करवा चौथ के लिए हर एक शादीशुदा महिला सबसे बेहतर तैयारी करने की कोशिश करती है, खुद को संवारती है और इस मौके पर खास तौर पर ब्यूटी सैलून और पार्लर कई तरीके के अलग-अलग ऑफर लेकर आते हैं और बहुत अच्छे डिस्काउंट के साथ ब्यूटी सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं.

दिल्ली के मोती नगर में करवा चौथ तक कई सैलून में ₹500 से लेकर ₹2000 के अलग-अलग पैकेट में लगभग सभी ब्यूटी सर्विसेज महिलाओं को अच्छे डिस्काउंट के साथ दी जा रही है. अलग-अलग फेशियल, क्लीनअप, मैनीक्योर, पेडीक्योर क्लीनिंग आदि से लेकर हेयर कलर, रिबॉन्डिंग, हेयर स्पा पर भी खासा ऑफर दिए जा रहे हैं.

ब्यूटी सैलून की तैयारी की जानकारी देतीं ETV bharat की संवाददाता.

पढ़ेंः विशेष संयोग में मनाया जायेगा करवा चौथ

वहीं 2000 के पैकेट में फैशन ग्लोबल हेयर कलर, स्मूथनिंग, हाइलाइट्स जैसी हेयर सर्विसेज दी जा रही है. हेयर सर्विसेज के पैकेज में केरेटिन पूरी तरीके से फ्री दी जा रही है. वही 15 सो रुपए के पैकेट में तीन फेशियल, हेयर स्पा, वैक्सिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर और एडवांस हेयरकट जैसी सर्विस उपलब्ध है, यह खासतौर पर पैकेट करवा चौथ के लिए बनाए गए हैं जिसमें महिलाओं के लिए सभी सर्विसेज बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध हैं.

पढ़ेंः बच्चों पर विचार, परंपराएं थोपना बंद करने की जरूरत : सिसोदिया

सैलून के मालिक उमेश ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले साल के बाद इस साल कोरोना वायरस के मामले कम होने बाद कामकाज कुछ पटरी पर लौटा है. अब धीरे-धीरे कस्टमर पार्लर और सैलून में आ रहे हैं, इसके लिए हम सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं, कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है, सभी ब्यूटी सर्विसेज देते समय सैलून में मौजूद कर्मचारी मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके साथ ही डिस्पोजेबल आइटम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कि एक ही व्यक्ति पर इस्तेमाल हो जाने के बाद उस प्रोडक्ट को डिस्पोज कर दिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.