ETV Bharat / bharat

बच्चों पर विचार, परंपराएं थोपना बंद करने की जरूरत : सिसोदिया

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:17 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम अपने विचारों और परंपराओं को बच्चों पर थोपते हैं. बच्चों का बचपन बेड़ियों में खो रहा है. विश्वास और इन बंधनों को तोड़ने की जरूरत है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि हम प्यार, देखभाल और स्नेह के नाम पर अपनी मान्यताओं, अपने विचारों और परंपराओं को बच्चों पर थोपते हैं. बचपन विश्वासों के पिंजरों में खो रहा है और हमें इन सलाखों को तोड़ने की जरूरत है.

सिसोदिया दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) की ओर से बच्चों के जीवन पर चिल्ड्रेन फर्स्ट-जर्नल के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे. जर्नल का पहला अंक बच्चों के जीवन पर COVID-19 महामारी के प्रभाव के विषय पर है. सिसोदिया ने कहा कि बच्चों का बचपन बेड़ियों में खो रहा है. विश्वास और इन बंधनों को तोड़ने की जरूरत है.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविंदर भट्ट ने स्वीकार किया कि पत्रिका उन बच्चों के मुद्दों पर अभूतपूर्व ध्यान देती है, जिन्होंने अपनी प्राथमिक देखभाल करने वालों को खो दिया है.

जर्नल के सलाहकार बोर्ड की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर ने की. उन्होंने पत्रिका के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. लोकुर ने कहा, 'अगला अंक छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों और अस्थिर युग में शिक्षा के व्यवधान को कम करने के प्रयास पर आधारित होगा.'

पढ़ें- चुनाव से पहले गोवा में मुख्यमंत्री बदल रही BJP, इंटरनल रिपोर्ट बता रही CM का फेलियर: सिसोदिया

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.