ETV Bharat / city

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:48 PM IST

anti auto theft squad arrested auto lifter
द्वारका में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (delhi police news) ने एक ऑटो लिफ्टर (auto lifter in delhi) को गिरफ्तार किया है. ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी से पुलिस की ने दो मामलों का सुलझाने का दावा किया है.

नई दिल्ली : द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता (anti auto theft squad) टीम ने एक ऑटो लिफ्टर ( auto lifter in delhi) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पवन के रूप में हुई है. वह नजफगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, नंबर प्लेट बरामद किया गया है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस की ने दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

पूछताछ में पता चला कि इस ऑटो लिफ्टर के ऊपर पहले से सब्जी मंडी थाना इलाके में एक मामला दर्ज है. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर और नजफगढ़ के दो मामलों का खुलासा किया गया है. बरामद मोटरसाइकिल बिंदापुर और नजफगढ़ थाना इलाके से चुराई गई थी.

दिल्ली अपराध समाचार

ये भी पढ़ें : सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया महिला से मोबाइल छीन कर भागा स्नैचर

पुलिस ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल परविंदर, विनीत और मनीष की टीम वाहन चोरी के मामले का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. उसी फुटेज के आधार पर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद लेते हुए पुलिस ऑटो लिफ्टर को पकड़ने में कामयाब हुई, जब वह चोरी की मोटर साइकिल से घूम रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.