ETV Bharat / city

AIIMS के डायरेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन की घोषणा की

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:33 PM IST

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत एम्स में भी विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का ब्लड बैंक 25 फरवरी को एम्स परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन करेगा.

AIIMS Director announces to organize Mega Blood Donation Camp in Delhi
AIIMS Director announces to organize Mega Blood Donation Camp in Delhi

नई दिल्ली : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एम्स अस्पताल में भी कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत एम्स 19 फरवरी से 50वें उत्सव मनाने जा रहे हैं. इस उत्सव के एक हिस्सा के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का ब्लड बैंक 25 फरवरी को एम्स परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन का आयोजन करने जा रहा है.

डॉ गुलेरिया ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के 50 वें सप्ताह को हम न सिर्फ सेलिब्रेट कर रहे हैं, बल्कि उन हजारों मरीजों की भी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें किसी गंभीर बीमारी के इलाज में ब्लड की जरूरत पड़ती है. डॉ रणदीप गुलेरिया ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है। साथ ही एम्स परिवार के लगभग 22 हजार सदस्यों से भी अपील की है कि वे अपना ब्लड डोनेट कर लोगों की जान बचाने में मदद करें.

एम्स के डायरेक्टर ने गणतंत्र दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन की घोषणा की
डॉ गुलेरिया ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ आपको खुद पर इस बात का गर्व महसूस होगा कि आप किसी जरूरतमंद के काम आये, बल्कि आपके भीतर देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी. डॉ गुलेरिया ने 25 फरवरी को एम्स में आयोजित होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में बड़ी संख्या में आम लोगों से पहुंचकर ब्लड डोनेट करने की अपील की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.