ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज को निगम कार्यालय में जमा करवाएं

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:51 AM IST

हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज का निपटान दिल्ली नगर निगम भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के अनुरूप करने का निर्णय लिया है. इसके लिए नागरिक इन ध्वजों को अपने क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों और सफाई सैनिकों की सहायता से जमा करवा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली के नागरिकों की सुविधा के लिए दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज का संग्रह, भंडारण और निपटान करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस समारोह के पश्चात नागरिक राष्ट्रीय ध्वज को अपने क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों और सफाई सैनिकों की सहायता से क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा भारतीय ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के अनुरूप राष्ट्रीय ध्वज का संग्रह, भंडारण और निपटान किया जा सके.

नागरिक दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट www.mcdonline.nic.in पर जाकर सीधे अपने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों, एएसआई और सफाई सैनिकों से अपने फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय ध्वज को समान महत्व देती है और ध्वज संहिता में व्याप्त गरिमा और सम्मान के अनुरूप क्षतिग्रस्त, अस्त-व्यस्त या मलिन झंडे के निपटान के लिए प्रतिबद्ध है. निगम सभी से राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान रखने का आग्रह करती है.

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2022 की पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने के उदेश्य से दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय (Delhi Municipal Corporation Headquarters) श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को प्रक्षेपित किया गया. सिविक सेंटर दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई लगभग 112 मीटर है. अधिक ऊंचाई की वजह से अधिक हवा के दबाव के कारण रस्सी, रोशनी या फेयरी लाइट लगाकर इमारत की सजावट करना पारंपरिक तरीके संभव नहीं था. इन तमाम चुनौतियों को देखते हुए दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को प्रक्षेपित करने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.