ETV Bharat / city

तमिल फिल्मों का अभिनेता दिल्ली में साथियों सहित गिरफ्तार, जानें क्यों हुई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 3:21 PM IST

तमिल फिल्मों का अभिनेता दिल्ली में साथियों सहित गिरफ्तार
तमिल फिल्मों का अभिनेता दिल्ली में साथियों सहित गिरफ्तार

तमिल फिल्मों का एक अभिनेता दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. उसे दिल्ली के द्वारका जिले की जेल बेल सेल की टीम ने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी ठक ठक गैंग के 4 सक्रिय सदस्य हैं. जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका जिले की जेल बेल सेल की टीम ने ठक ठक गैंग के एक ऐसे चोर को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार ( arrested along with accomplices) किया है, जो कभी तमिल फिल्मों का अभिनेता (Actor of Tamil films arrested) रहा है. वह तमिल फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया करता था. अब वह दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. द्वारका जिला पुलिस ने युवक को उसके तीन अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया है. चारों ठक ठकगैंग के सदस्य हैं. सभी तमिलनाडु से दिल्ली आकर कार के शीशे को तोड़कर लैपटॉप व कीमती चीजों की चोरी करते थे और फिर उसे तमिलनाडु ले जाकर बेच देते थे.

ये भी पढ़ें :-द्वारकाः दिवाली मनाने के लिए की चोरी, AATS ने किया गिरफ्तार

चार लैपटॉप बरामद : पुलिस ने इनके कब्जे से बैग सहित चार लैपटॉप बरामद किए हैं. मुख्य आरोपी की पहचान धीनाथायालोन के रूप और अन्य आरोपियों की पहचान राजू, करूपा स्वामी व मूर्ति के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर, राजौरी गार्डन, रानी बाग और डिफेंस कॉलोनी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है. द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जिले में कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिन्हें देखते हुए जिले के जेल बेल सेल को बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे.

सीसीटीवी फुटेज से चला पता : इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में हुईं इस तरह की वारदातों के घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में पता चला कि दक्षिण भारत के ठक ठकगैंग के बदमाश इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सभी शकूरपुर इलाके में रहते हैं. पुलिस ने शकरपुर में छापा मारकर बदमाशों को दबोच लिया.

सभी तमिलनाडु के निवासी : तमिलनाडु के रहने वाले हैं. बदमाशों ने बताया कि दिल्ली से सामान चुराने के बाद वे उसे तमिलनाडु में मौजूद अपने परिचितों को बेचते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये दिल्ली में किन जगहों पर वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनसे लैपटॉप खरीदने वालों की पहचान कराने का भी प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-द्वारका: चोरी हुए 4 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने तीन रिसीवर को नोटिस देकर छोड़ा

Last Updated :Oct 18, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.