ETV Bharat / city

द्वारका: चोरी की बाइक पर घूम रहा वाहन चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:47 PM IST

द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की हीरो डीलक्स बाइक भी बरामद की है. बाइक को बिंदापुर थाना इलाके से चोरी किया गया था.

Dwarka police arrested vehicle thief roaming on stolen bike
द्वारका पुलिस वाहन चोर द्वारका वाहन चोर गिरफ्तार द्वारका चोरी की बाइक द्वारका

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की हीरो डीलक्स बाइक भी बरामद की है. आरोपी ने बाइक को बिंदापुर थाना इलाके से चोरी किया था.

द्वारका नॉर्थ पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका नॉर्थ पुलिस को इस वाहन चोर के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. जिसके बाद एसएचओ विजेंद्र सिंह की देखरेख में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप, चमन और सतीश गुलिया की टीम ने बाइक चोर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इसके बाद पुलिस टीम पीपल अपार्टमेंट के पास उसके आने का इंतजार करने लगी.

पुलिस ने आरोपी को देखते ही रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन अलर्ट पुलिस स्टाफ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बाइक किसी दूसरे व्यक्ति से ली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी करने का एक मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. ताकि बाइक चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.