ETV Bharat / state

द्वारकाः दिवाली मनाने के लिए की चोरी, AATS ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:06 PM IST

द्वारका एएटीएस की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों बदमाश राजन गैंग से संबंध रखते हैं. आरोपियों ने ककरोला इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

dwarka aats arrested two thief in north dwarka
ककरोला चोरी

नई दिल्लीः रात के अंधेरे में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले राजन गैंग के दो बदमाशों को द्वारका एएटीएस की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें संतोष उर्फ संजय उर्फ राजेश और लल्लन शामिल है. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार उनके पास से द्वारका नॉर्थ थाना इलाके के एक हार्डवेयर शॉप से चुराए गए महंगे पेंट, कैश, 3 मोबाइल और चोरी की दो स्कूटी बरामद की गई है.

दिवाली मनाने के लिए की चोरी

गिरफ्तारी से 7 मामलों का हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से 7 मामलों का खुलासा हुआ है. जिनमें से छह मामले द्वारका जिला के हैं और एक बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का है. पुलिस के अनुसार ककरोला इलाके में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले में एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देख-रेख में इंस्पेक्टर राम किशन, एएसआई करतार सिंह, विनोद, हेड कॉन्स्टेबल विजय, कॉन्स्टेबल अर्जुन और अरविंद की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि संतोष ने हार्डवेयर की शॉप से महंगे पेंट इसलिए चुराए थे, ताकि वह पेंट बेज सके और उस पैसे से अपनी दीवाली मना सके. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पेंट को बेचने की फिराक में था, लेकिन दीवाली मानाने का सपना अधूरा रह गया. पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा. संतोष पर पहले से 3 दर्जन मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.