ETV Bharat / city

जेएनयू में ABVP के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, रेक्टर का किया घेराव

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:49 PM IST

जेएनयू में ABVP के छात्रों ने रेक्टर अजय दुबे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू भारत के भले ही टॉप यूनिवर्सिटी में आती हो, लेकिन यहां की जो मूलभूत सुविधा है वह बद से बदतर होती जा रही है. यहां के हॉस्टल में पानी की काफी दिक्कत है.

delhi news
छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : JNU कैंपस में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने रेक्टर अभय दुबे का घेराव किया. एक कार्यक्रम के बाद रेक्टर को अपनी गाड़ी से दफ्तर जाना था, लेकिन एबीवीपी के छात्रों ने रेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया. उनकी गाड़ी के आगे लेट कर छात्रों ने प्रदर्शन किया. दरअसल एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि जेएनयू भारत के भले ही टॉप यूनिवर्सिटी में आती हो, लेकिन यहां की जो मूलभूत सुविधा है. वह बद से बदतर होती जा रही है. यहां के हॉस्टल में पानी की काफी दिक्कत है. आए दिन कहीं न कहीं हॉस्टल की छत गिर जाती है, जिसमें छात्र घायल हो जाते हैं.

छात्रों का आरोप है कि मौजूदा जेएनयू प्रशासन छात्रों के अधिकार का हनन कर रहा है. एबीवीपी के छात्र संघ 12 अगस्त से कैंपस में लगातार प्रदर्शन कर रहा हैं. इनका कहना है वह रेक्टर से ऑफिस में मिलने के लिए कई बार कोशिश की है, लेकिन वह नहीं मिलते हैं. ऐसे में उनका घेराव करना पड़ा. इस प्रदर्शन के दौरान छात्र और स्थानीय सुरक्षाकर्मियों में कई बार झड़प भी हुई. इसके बावजूद एबीवीपी के छात्र लगातार प्रदर्शन करते रहे. आखिर में सीनियर प्रोफेसर के मान मनोवल के बाद छात्र का प्रदर्शन नरम हुआ और मौका देखते ही रेक्टर की गाड़ी वहां से निकल गई.

रेक्टर का किया घेराव

प्रदर्शन के बाद छात्रों ने बताया कि इस कैंपस में छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधा का बुरा हाल है. कागज में जेएनयू भले ही टॉप रैंक में हो, लेकिन जो हकीकत है वह ठीक इसके विपरित है. तमाम परेशानियां है, जो मौजूदा प्रशासन उनके तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. हॉस्टल में कुछ न कुछ समस्याएं होती रहती है. कभी वाटर कूलर में मरी हुई छिपकली मिलती है, तो कभी कई-कई दिन तक पानी नहीं आता है. यहां के छात्रों का प्रशासन से कई शिकायतें हैं. जिन्हें प्रशासन नहीं सुनता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.