ETV Bharat / city

पौधा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे आप सांसद सुशील गुप्ता, कही ये बात

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:35 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 11:57 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को प्रेरणादायक तरीके से बनाने के लिए पार्टी ने पौधा वितरण का आयोजन किया. इस अवसर पर आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा करोना काल में हम लोगों को काफी ऑक्सीजन की किल्लत झेलनी पड़ी, उसी को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल सरकार हर निर्णय ले रही हैं.

आप सांसद सुशील गुप्ता
आप सांसद सुशील गुप्ता

नई दिल्ली: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने शिरकत किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष में रखा गया था. लोगों को तुलसी के पौधे वितरण किए गए. इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र कालीरमन और समाजसेवी राहुल सुरमा के साथ-साथ आमआदमी पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे.



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को प्रेरणादायक तरीके से बनाने के लिए राहुल सुरमा ने पौधा वितरण का आयोजन किया, जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता भी पहुंचे. सुशील गुप्ता ने कहा करोना काल में हम लोगों को काफी ऑक्सीजन की किल्लत झेलनी पड़ी. इसकी वजह से काफी लोगों ने अपनी जान गंवाई. उसी को मद्देनजर रखते हुए अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर निर्णय में जनता की भलाई के लिए ले रहे हैं.

आप सांसद सुशील गुप्ता

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम का ऐलान

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन डेथ ऑडिट कमेटी बनाने की दिशा में केजरीवाल सरकार ने दोबारा शुरू की पहल

रोहतास नगर विधानसभा के वेलकम वार्ड में पिछले कई वर्षों से समाज सेवी पहलवान राहुल सुरमा जनता की सेवा कर रहे हैं. कोरोना काल में भी समाज सेवी राहुल सुरमा ने हर व्यक्ति की निस्वार्थ मदद की. राहुल सुरमा का कहना है कि करोना काल में यहां के स्थानीय सांसद , विधायक व स्थानीय निगम पार्षद ने आज तक जनता की सुध लेने नहीं पहुंचे. उसी के चलते वे हर एक व्यक्ति की मदद निस्वार्थ कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 16, 2021, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.