ETV Bharat / city

गोकुलपुरी विधानसभा: जनता बोली- AAP विधायक ने नहीं किया कोई भी काम

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:41 AM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी फतेह सिंह पर जनता ने काम न करने के आरोप लगाए हैं. गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के जोहरीपुर वार्ड की जनता का कहना है कि यहां सड़कों की हालत खस्ता है. साथ ही कई और परेशानियां हैं.

AAP MLA of Gokulpur Assembly
AAP विधायक पर काम न करने के आरोप

नई दिल्ली: गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के जोहरीपुर वार्ड की जनता ने स्थानीय विधायक पर काम न करने के आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है, सड़कों की हालत खस्ता है लेकिन विधायक का कोई ध्यान नहीं है.

AAP विधायक पर काम न करने के आरोप


जोहरीपुर वार्ड की जनता परेशान
जोहरीपुर वार्ड की जनता का कहना है कि भले ही आम आदमी पार्टी विकास के लाख दावे कर रही हो लेकिन यहां कोई विकास नहीं हुआ. यहां तक कि मोहल्ला क्लिनिक का काम भी अधूरा पड़ा है. मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को इसीलिए काले झंडे दिखाए थे. क्लिनिक को कुत्तों ने अपना आशियाना बना लिया है.


'क्षेत्र में नहीं दिखे विधायक'
स्थानीय जनता का आरोप है कि विधायक कभी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते. सीवर लाइन और जल बोर्ड की लाइन बिछाने के लिए सड़कें तो तोड़ी गईं लेकिन उन्हें कभी दोबारा ठीक नहीं किया गया. सड़कों पर गड्ढा, बिजली के खंभों पर झूलती तारें और नाला रोड पर अंधेरे की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है. बड़ी बात ये कि आप विधायक चौधरी फतेह सिंह यमुनापार विकास बोर्ड के चेयरमैन भी रह चुके हैं लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में विकास नहीं हो सका.

Intro:Body:गोकुलपुरी विधानसभा के जोहरीपुर वार्ड की जनता ने विकास न करने के विधायक पर लगाया आरोप सड़कों की हालत बदहाल मोहल्ला क्लीनिक का काम अधूरा नालों में गंदगी की भरमार उद्घाटन के दौरान विधायक को क्षेत्रीय जनता ने दिखाए थे काले झंडे मोहल्ला क्लीनिक के गड्ढे में आए दिन होते हैं हादसे मोहल्ला क्लीनिक के गड्ढे में कुत्तों ने बनाया अपना घरConclusion:एंकर-

दिल्ली में कितना विकास हुआ है इसके लिए दिल्ली सरकार अपनी बढाई करते नहीं थक रही है..... दिल्ली के मुखिया भी कह रहे हैं सौ की रफ्तार से दिल्ली का विकास किया गया है.... लेकिन जमीनी स्तर पर इस विकास की क्या सच्चाई है.....वो हम आपके गोलकपुर विधान सभा में दिखाने जा रहा है....

,,,,,गोकुलपुरी विधानसभा के विधायक चौधरी फतेह सिंह पर क्षेत्रीय जनता ने विकास ना करने के लगाए आरोप


,,,,,क्षेत्रीय जनता का कहना विधायक को कभी क्षेत्र में देखा ही नहीं

,,,,,सड़क किनारे मोहल्ला क्लीनिक का कार्य लटका अधर में

,,,,,,विकास की पोल खोलती नाले की गंदगी


,,,,उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय जनता ने विधायक को दिखाए काले झंडे

वी.ओ.-1

ये नजारा है गोकलपुरी विधानसभा के नाला रोड का जोकि बीते 5 सालों में बनने के वजाह कई बार तोड़ने का काम तो हुआ है....कभी सीवर लाइन तो कभी जल बोर्ड की लाइन बिछाने पर तोडी गई.....तोडने के बाद रोड की ढंग से मरम्मत भी नहीं की......इसकी सच्चाई आप तस्वीरों में देखकर आप खुद समझ जाएंगे........ अब गौर से देखिए बिजली के खम्भे पर लगे बोर्ड को..... बोर्ड पर लिखा है कि अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल.... लेकिन इस बोर्ड के बिल्कुल नीचे का नजारा देख बोर्ड पर लिखी बातों की सच्चाई समझ गए होगें..... अब गौर से देखिए नाला रोड के किनारे बने इस भयानक गड्ढे को.... और इस गड्ढे के पास ही लगे इस बोर्ड को..... बोर्ड पर लिखा है कि यहां मोहल्ला क्लीनिक बनेगी.....स्थानीय निवासियों की माने तो यह वोर्ड कई महिनों से लगा है.....मोहल्ला क्लीनिक तो बनी नहीं.....मगर मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर जनता को.... यह मौत को दावत देता गड्ढा जरूर मिल गया.....जिसमें कई हादसे हो गए......यही नही बिजली का एक यही खम्भा इस नाला रोड पर लगा आगे कोई खम्भा न होने के कारण रोड पर अंधेरा रहता है.....विकास पर यहां की जनता ने क्या कहा आप खुद सुनिए...

वाइट

स्थीनीय जनता का बॉक्स पॉप

वी.ओ.-2

गोकलपुर विधानसभा के विधायक आम आदमी पार्टी के चौधरी फतेह सिंह यमुनापार विकास बोर्ड के चेयरमैन भी रहे... बावजूद इसके उनकी विधानसभा में कितना विकास हुआ है..... वह जनता के द्वारा और इन तस्वीरों के द्वारा आप खुद समझ गए होंगे...... योगेश कुमार सोलंकी खबर इंडिया दिल्ली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.