ETV Bharat / city

इंश्योरेंस के नाम पर 500 ग्राहकों से 12 करोड़ की ठगी, जालसाजों ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:02 PM IST

इंश्योरेंस के नाम पर 500 ग्राहकों से 12 करोड़ की ठगी, जालसाजों ने किया खुलासा
इंश्योरेंस के नाम पर 500 ग्राहकों से 12 करोड़ की ठगी, जालसाजों ने किया खुलासा

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल की साइबर सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग में सक्रिय दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल, 25 डेबिट कार्ड, दो गाड़ियां और ठगी की रकम से खरीदी गई दो प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त किए हैं. आरोपियों ने 500 से ज्यादा लोगों से लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. इनसे जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है.


डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार साइबर सेल में इंश्योरेंस फ्रॉड की एक शिकायत आई थी. इसमें ल बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक शख्स से 8 साल में 2.80 करोड़ रुपए की ठगी की है. यह ठगी इंश्योरेंस पॉलिसी में फंसे रुपए दिलाने के नाम पर की गई थी. इसे लेकर स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच एसीपी सुनील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील यादव ने शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी के लिए 30 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है. यह गैंग कई राज्यों में फैला हुआ है. बैंक खातों से यह भी पता चला कि 500 से ज्यादा लोगों से 12 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.


छानबीन में पता चला कि वह फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कॉल करने के लिए कर रहे थे. फर्जी दस्तावेजों पर ही बैंक खाते भी खोले गए थे. आगे छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि आरोपी गाजियाबाद के दुंदुहेड़ा से ऑपरेट करते हैं. इस जानकारी पर लाल कुआं इलाके में छापा मारकर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान श्याम सुंदर और आर्यन नायक के रूप में हुई. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल किया. उन्होंने बताया कि वह 2014 से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह कई हिस्सों में गैंग ऑपरेट करते हैं. फर्जी सिम कार्ड के जरिए वह लोगों को कॉल कर उनके साथ ठगी करते हैं. अब तक वह 500 लोगों से लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि ठग चुके हैं. पुलिस ने अब तक इनमें से 30 पीड़ितों को चिन्हित कर लिया है.


गिरफ्तार किया गया आरोपी श्याम सुंदर बिहार का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी आर्यन नायक राजस्थान का रहने वाला है. दोनों आरोपी पहले इंश्योरेंस कंपनी में सहायता करने वाली कंपनी में कस्टमर सपोर्ट का काम करते थे. वहां पर उन्होंने कॉल करना सीखा और इंश्योरेंस कंपनी की बारीकियों को जाना. इसके बाद वह लोगों के साथ ठगी करने लगे.


यह गैंग कई हिस्सों में बटा हुआ था. सबसे पहले हिस्से के सदस्य इंश्योरेंस पॉलिसी कराने वाले लोगों का डाटा एकत्रित कर इस गैंग को देता था. वह बेंगलुरु से ऑपरेट करता था. पुलिस ने उस आरोपी को चिन्हित कर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

दूसरा मॉड्यूल फर्जी बैंक खाते और फर्जी सिम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराता था.

तीसरे मॉड्यूल में आरोपी ठगी के लिए ट्रेनिंग देने के साथ टेक्निकल एक्सपर्ट का काम करते थे.

चौथे मॉड्यूल में यह लोग इंश्योरेंस ग्राहकों को कॉल कर उन्हें झांसा देते और उनसे रुपए ठगते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.