ETV Bharat / business

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर में शामिल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:34 PM IST

STOCK MARKET CLOSED- घरेलू शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन ग्रीन जोन में क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 71,798 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,665 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

STOCK MARKET CLOSED (File Photo)
शेयर बाजार (फाइल फोटो)

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 71,798 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,665 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान सेक्टोरल मोर्चे पर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे आया, जबकि ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहे.

सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील शीर्ष लाभ पाने वालों में से हैं, जबकि लूजर वाले शेयरों में इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचयूएल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.

निफ्टी पर आज हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, आराईएल, बीपीसीएल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, डॉ. रेडी, एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचयूएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट की 6,000 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश की योजना की खबरों के बीच 11 जनवरी को शिवा सीमेंट के शेयरों में 18.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 279 अंकों के उछाल के साथ 71,936 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,690 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.