ETV Bharat / business

India China Trade Relations : सीमा पर तनाव, फिर भी फल-फूल रहा भारत-चीन का कारोबार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 3:25 PM IST

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा चीनी उत्पादों पर हमारी निर्भरता है. ताजा आकड़ों के अनुसार, भारत और चीन के बीच आयात-निर्यात का फासला 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. भारत ने चीन को सालान आधार पर 17.48 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया जबकि 118.9 अरब अमेरिकी डॉलर का आयात किया है.

India China Trade Relations
भारत चीन व्यापार संबंध

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है. जिससे इनके रिश्तों में खटास बनी रहती है. दोनों देश एक-दूसरे को दुश्मन मानते है. लेकिन इन सब के बावजूद चीन पर भारत की निर्भरता बढ़ती ही जा रही है. दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का फासला दिख रहा है. भारत में चीन से आयात सालाना आधार पर 21.7 प्रतिशत बढ़कर 118.9 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. दूसरी तरफ, भारत से 2022 में चीन को निर्यात सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत घटकर 17.48 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया.

चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ों के अनुसार भारत-चीन व्यापार 2022 में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 135.98 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. जो पिछले साल 125 अरब डॉलर था. ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि भारत किन-किन सामानों का निर्यात चीन से करता है...

भारत चीन से कौन- कौन सा सामान खरीदता है
आत्मनिर्भर भारत बनने की चाहत के बावजूद भारत अब भी कई सामानों के लिए आयात पर निर्भर है. भारत में चीन से आयात सालाना आधार पर 21.7 प्रतिशत बढ़कर 118.9 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. वहीं साल 2021-22 में भारत ने चीन से करीब 3 हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा है. इसमें इलेक्ट्रिकल मशीनरी, उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, साउंड रिकॉर्डर, टेलीविजन और दूसरी कई चीजें शामिल हैं. टॉप दस चीजों की सूची चार्ट में है....

इलेक्ट्रॉनिक सामान न्यूक्लियर रिएक्टर्स बॉयलर ऑर्गेनिक केमिकल प्लास्टिक का सामान
फर्टिलाइज वाहनों से जुड़ा सामान केमिकल प्रोडक्ट्स आयरन एंड स्टील एलुमिनियम

भारत चीन को क्या-क्या बेचता है?
दूसरी तरफ भारत से 2022 में चीन को निर्यात सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत घटकर 17.48 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. इससे भारत के लिए व्यापार घाटा 101.02 अरब डॉलर रहा और यह 2021 के 69.38 अरब डॉलर के आंकड़ों को पार कर गया.

एल्यूमीनियम और लोहा कॉटन कई तरह के रॉ मैटेरियल तांबा और ग्रेनाइट स्टोन नेचुरल हीरे और रत्नों
सोयाबीन चावल फल और सब्जियां मछलियां पेट्रोलियम उत्पादों

भारत का चीन के साथ 8 साल में व्यापार

सालव्यापार (आंकड़े अरब डॉलर में)
2021-22 94.57 अरब डॉलर
2020-2165.21 अरब डॉलर
2019-2065.26 अरब डॉलर
2018-1970.31 अरब डॉलर
2017-18 76.38 अरब डॉलर
2016-1761.28 अरब डॉलर
2015-16 61.7 अरब डॉलर
2014-1560.41 अरब डॉलर

भारत का अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंध
Tradingeconomics के आंकड़े बताते हैं कि भारत से सबसे ज्यादा खरीददारी अमेरिका करता है. अमेरिका ने 469.28 अरब रुपये की खरीददारी पिछले साल अक्तूबर तक की. इसके बाद यूएई ने 179.69 अरब रुपये, नीदरलैंड ने 118.23 अरब रुपये और चीन ने 83.21 अरब रुपये की खरीददारी की है. मतलब भारत से एक्सपोर्ट के मामले में चीन चौथे नंबर पर है. भारत का चीन को निर्यात 2021 में सालाना आधार पर 34.28 प्रतिशत बढ़कर 28.03 अरब डॉलर रहा था.

(एक्सट्रा इनपुट पीटीआई भाषा)

पढ़ें: भारत और चीन के बीच चुशूल-मोल्दो सीमा पर बैठक

Last Updated :Jan 15, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.