ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 1:43 PM IST

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया गठबंधन व कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों में सनातन के खिलाफ अपशब्द बोलने की होड़ मची है. वहीं, राजस्थान हिंदू संस्कृति व सनातन के विरोध का सबसे अग्रणी केंद्र बन गया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

कोटा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटा दौरे पर हैं. यहां गुरुवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम धामी मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चीफ मिनिस्टर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अब भारत का ही विरोध शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में यह होड़ मची है कि सनातन धर्म के खिलाफ कौन कितना ज्यादा अपशब्दों का उपयोग कर सकता है और कौन ज्यादा नीचता पर जा सकता है. वहीं, राजस्थान हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म के विरोध का सबसे अग्रणी केंद्र बन गया है. यहां हिंदू पर्व-त्योहारों पर रोक लगाई जाने लगी है.

भानुमति के कुनबे से की इंडिया गठबंधन की तुलना - धामी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और उसका गठबंधन नित्य देश को विनाश की ओर ले जाने का काम कर रहा है. खैर, ये लोग पीएम मोदी का विरोध इसलिए करते हैं, क्योंकि वो सनातन भक्ति और संस्कृति की बात करते हैं. आगे उन्होंने इंडिया (INDIA) गठबंधन की तुलना भानुमति के कुनबे से करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

इसे भी पढ़ें - महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें

भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा - सीएम धामी ने कहा कि आज देश के लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है, क्योंकि हम भारत के मान, सम्मान को दुनिया में बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रयान अभियान सफल रहा और आदित्ययान लॉन्च हो गया है. साइंस, टेक्नोलॉजी, रक्षा व कृषि के क्षेत्र में आज भारत बहुत आगे निकल चुका है.

राजे के सवाल पर धामी का जवाब - राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल नहीं होने के सवाल पर धामी ने कहा कि उनका फोन मेरे पास आया था. वह किसी अन्य कार्य में व्यस्त हैं और फिलहाल बाहर हैं. बावजूद इसके उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और संगठन को एक्टिव कर रखा है.

इसे भी पढ़ें - BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश, उत्तराखंड के CM धामी थे मौजूद

पायलट पर धामी का पलटवार - इधर, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के उन आरोपों पर भी धामी ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है. पार्टी के नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं और यही वजह है कि भाजपा दूसरे राज्यों के नेताओं को यहां प्रचार के लिए बुला रही है. इस पर धामी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री बाद में हैं, उससे पहले एक भाजपा कार्यकर्ता हैं. उन्हें पार्टी जहां भी जाने और जो भी करने का आदेश देगी वो जरूर करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि वो तो बूथ और पन्ना प्रमुख तक से मुलाकात करते हैं.

सीएम फेस पर धामी का बयान - सीएम फेस के सवाल पर धामी ने कहा कि चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ने का ट्रेंड इस बार बदलने जा रहा है. इस बार जनता भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति और सुशासन के लिए मतदान करेगी और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी.

Last Updated :Sep 21, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.