ETV Bharat / bharat

BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश, उत्तराखंड के CM धामी थे मौजूद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 11:09 AM IST

राजस्थान के हाड़ौती में निकल रही परिवर्तन यात्रा में विधायक के खिलाफ ही नारेबाजी की गई. यह नारेबाजी भी किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व विधायक के समर्थकों ने की है. इसके साथ ही परिवर्तन यात्रा के रथ को जबरन रोकने की भी कोशिश की गई.

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा हाड़ौती में विरोध
भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में रोकने की कोशिश

परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश

कोटा. भारतीय जनता पार्टी की हाड़ौती में परिवर्तन यात्रा निकल रही है. इसमें बीते बुधवार शाम सांगोद से कैथून तक परिवर्तन यात्रा आई थी. इसी दौरान विधायक के खिलाफ ही नारेबाजी की गई. यह नारेबाजी भी किसी और ने नहीं, बल्कि भाजपा के पूर्व विधायक के समर्थकों ने की है. इसके साथ ही परिवर्तन यात्रा को जबरन रोकने की भी कोशिश की गई. हालांकि यात्रा रथ में सवार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हाड़ौती में यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और अन्य नेताओं ने ऐसा होने नहीं दिया. साथ ही बिना रुके ही रथ आगे बढ़ गया.

मामले के अनुसार बुधवार रात को परिवर्तन यात्रा सांगोद विधानसभा के देवली मांझी के बाद लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी, तभी गलाना टोल नाके के नजदीक पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने मंच लगाया था. साथ ही वहां पर यात्रा का स्वागत करना था और सभा के लिए मंच भी लगाया था, लेकिन पूर्व निर्धारित यात्रा के कार्यक्रम के तहत केवल तय जगह पर ही यात्रा की सभा होनी थी, अन्य जगह पर केवल रथ पर सवार नेताओ व यात्रा का स्वागत ही करना था. गलाना टोल नाके के नजदीक मंच पर लाडपुरा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत मौजूद थे, उन्होंने माइक से अतिथियों को उतरकर मंच पर आने का आग्रह किया, लेकिन मंच से मुकेश दाधीच ने कहा कि यह संभव नहीं होगा, आप ऐसे ही स्वागत कर सकते हैं. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भवानी सिंह राजावत और बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी, साथ ही लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बात से रथ में सवार सभी वरिष्ठ नेता नाराज हो गए और उन्होंने रथ को आगे बढ़ा दिया.

पढ़ें विधायक मदन दिलावर के बेटे पर भाजपा कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने का आरोप, परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान हुआ विवाद...video viral

कैथून में भी नहीं हुई सभा : अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिवर्तन यात्रा में शामिल नेता सकते में आ गए. उसके बाद रात को किसी भी जगह स्वागत के लिए ज्यादा देर नहीं रोका गया और फिर सीधे कोटा ले जाया गया. हालांकि परिवर्तन यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार कैथून में भी स्वागत सभा होनी थी, हालांकि इस विवाद के बाद वहां भी सभा के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नहीं रुके. यह सभा मुख्य नहर के नजदीक रखी गई थी.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन यात्राओं की शुरूआत के बाद राजे की गैर मौजूदगी पर भाजपा नेता नहीं दे पा रहे जवाब...

मेरा अपमान किया है इसलिए कार्यकर्ताओं ने किया पीछा : पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का कहना है कि मैंने स्वागत करने के लिए कार्यक्रम रखा था. वहां पर सभा भी थी, हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उतरना चाह रहे थे. हालांकि रथ में मौजूद विधायक कल्पना देवी ने उन्हें उतरने नहीं दिया. इससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने नारेबाजी की. यहां तक की रथ को कैथून तक पीछा कर रोकने की कोशिश की, लेकिन रथ नहीं रोका गया. कैथून में कल्पना देवी की सभा में भी रथ नहीं रोका गया.

पढ़ें BJP Parivartan Yatra : राजस्थान में बाहरी राज्यों के नेताओं का लग रहा जमावड़ा, लेकिन चर्चा में वसुंधरा राजे की दूरी

क्यों हुई नारेबाजी मेरी समझ से परे : दूसरी तरफ, इस पूरे मामले पर विधायक कल्पना देवी का कहना है कि मुख्यमंत्री को रथ से कहीं भी नहीं उतरना था, इसीलिए वे नहीं उतरें, वे रथ में ही सवार थे. लोगों ने मेरे खिलाफ नारेबाजी की या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है. रथ को रोकने का प्रयास क्यों किया और मुख्यमंत्री वहां क्यों नहीं उतरे यह भी मैं नहीं जानती. हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैथून में रखी गई हमारी सभा में भी नहीं रुके, लेकिन यहां पर किसी भी व्यक्ति ने नारेबाजी नहीं की. गलाना टोल पर नारेबाजी क्यों हुई, मेरी समझ से परे है.

पढ़ें नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के फाड़े पोस्टर, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Last Updated : Sep 21, 2023, 11:09 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.