ETV Bharat / bharat

Schizophrenia surgery: पहली बार भारत में हुई सिजोफ्रेनिया पीड़ित की सफल सर्जरी, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 7:08 PM IST

भारत में पहली बार सिजोफ्रेनिया की सफल सर्जरी की गई है. गुरुग्राम के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल की न्यूरोसर्जरी टीम ने अफ्रीकी नागरिक की सर्जरी कर उसे उसका आम जीवन वापस दिया है. दुनिया में इस तरह की केवल 13 सर्जरी ही हुई हैं.
d
d

गुरुग्राम के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल की न्यूरो सर्जरी टीम ने किया कमाल.

नई दिल्ली: अफ्रीका का रहने वाला 28 साल का एक मरीज भारत में सिजोफ्रेनिया के लिए सर्जरी कराने वाला प्रथम व्यक्ति बन गया है. वह 13 साल की उम्र से सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था. गुरुग्राम के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल की न्यूरो सर्जरी टीम ने न्यूक्लियस एक्यूमबेंस- डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) सर्जरी के माध्यम से सिजोफ्रेनिया के मरीज की सफल सर्जरी की. सिजोफ्रेनिया एक मेंटल डिसऑर्डर और भारत में इसके लिए की गई ये पहली सर्जरी है. इस तरह की सर्जरी पूरी दुनिया में अब तक केवल 13 बार ही की गई है. साइकोसर्जरी के क्षेत्र में ये बड़ी उपलब्धि है.

सिजोफ्रेनिया एक जटिल मानसिक बीमारी है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग प्रभावित हैं. इस बीमारी के प्रभावी इलाज खोजने का प्रयास चुनौतीपूर्ण रहा है. जिस मरीज की सर्जरी की गई, वह अफ्रीका का निवासी है. सिजोफ्रेनिया से पीड़ित मरीज का इलाज 15 साल की उम्र से ही चल रहा था. मरीज में सिजोफ्रेनिया के अन्य लक्षण नजर आ ही रहे थे, वह लगातार मतिभ्रम का भी अनुभव कर रहा था. स्कूल छोड़ने के बाद मरीज ने आठ साल तक खुद को एक कमरे में कैद कर लिया था. वह सबसे अलग-थलग हो गया था. सिजोफ्रेनिया के मरीज में लक्षण दिन-ब-दिन बद से बदतर होते चले गए और स्थिति यह हो गई कि मरीज ने खुद को समाज से पूरी तरह दूर कर लिया.

मरीज की स्थिति में सुधार: डॉक्टरों ने इलाज के हर विकल्प पर विचार करने के बाद मरीज की डीबीएस (Deep Brain Stimulation) सर्जरी करने का निर्णय लिया. मरीज का ऑपरेशन 14 जून 2023 को किया गया और इस डीबीएस प्रक्रिया का परिणाम उल्लेखनीय रहा. मरीज के लक्षणों में काफी कमी आई है और उसकी स्थिति में भी सुधार हुआ है. मरीज की सर्जरी के बाद नतीजे उम्मीदों के अनुरूप दिख रहे हैं.

ETV Gfx
ETV Gfx

क्या है डीप ब्रेन स्टिमुलेशन सर्जिकल टेक्निक?: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल गुरुग्राम में सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन डॉक्टर हिमांशु चंपानेरी ने कहा कि डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) एक उभरती हुई सर्जिकल टेक्निक है, जिसमें ब्रेन के स्पेसिफिक एरिया में इलेक्ट्रोड का प्रत्यारोपण किया जाता है. ये इलेक्ट्रोड ब्रेन की असामान्य गतिविधियों को रेगुलेट करने और बैलेंस बहाल करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंपल्स की आपूर्ति करते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 8-10 घंटे लगे और इसके बाद मरीज को रातभर आईसीयू में रखा गया. ऑपरेशन के दूसरे ही दिन से ही वह चलने-फिरने लगा और लक्षणों में भी करीब 50 से 60 फीसदी तक सुधार महसूस हुआ. समय बीतने के साथ मरीज की स्थिति में और सुधार की उम्मीद है.

भारत ने 6 से 7% लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित: स्टडी में भिन्नता के बावजूद भारत में उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि वयस्क आबादी में करीब 20 फीसदी लोग मेंटल हेल्थ की किसी न किसी समस्या से पीड़ित हैं. मेंटल हेल्थ दुनियाभर के लिए चिंता का एक बड़ा कारण बनकर उभर रहा है. डब्ल्यूएचओ की स्टडी में अनुमान है कि भारत में मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का बोझ प्रति एक लाख जनसंख्या पर 2443 डिसएबिलिटी एडजस्टेड लाइफ ईयर है. प्रति एक लाख जनसंख्या पर एज एडजस्टेड सुसाइड रेट 21.1 है. मेंटल हेल्थ के कारण 2012 से 2030 के बीच 1.03 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आर्थिक नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है. ये भी अनुमान है कि कुल आबादी में 6-7 प्रतिशत लोग मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित हैं.

क्या है सिजोफ्रेनिया?: यह एक गंभीर मानसिक बीमारी है. सिजोफ्रेनिया के मरीज वास्तविक दुनिया से कट जाते हैं. इस बीमारी से ग्रसित दो मरीजों के लक्षण हर बार एक जैसे नहीं होते. ऐसे में इस बीमारी का पता लगाना कठिन हो जाता है. सिजोफ्रेनिया के कुछ मरीज एक काल्पनिक दुनिया में रहते हैं. वास्तविक दुनिया से दूर इनके अलग विचार होते हैं. इसकी वजह से इनकी भावना, व्यवहार और क्षमता में बदलाव आ जाते हैं. ये लोग अपने भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पाते हैं. जिंदगी से इनकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है. किसी भी बात को लेकर ये बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Parkinson disease: पार्किंसंस रोग से पीड़ित एक महिला को गंगाराम हॉस्पिटल में सर्जरी कर दी नई जिंदगी

इसे भी पढ़ें: World Schizophrenia Day: विश्व की 10 सबसे खतरनाक बीमारियों में 'सिजोफ्रेनिया' शामिल, जानें इसके लक्षण और अन्य बातें

Last Updated :Jun 29, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.