ETV Bharat / bharat

राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत, महाराष्ट्र में कोरोना के 26K, दिल्ली में 10K से ज्यादा नए केस

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:58 PM IST

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

देश में कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं. वहीं राजस्थान में ओमीक्रोन से मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. वहीं कोरोना केस की बात की जाए तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं. जानिए किस राज्य में कितने केस सामने आए (covid updates).

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज़ किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.

मंत्रालय के मुताबिक देश में बुधवार तक 2,14,000 सक्रिय मामले हैं. एक सप्ताह पहले ये संख्या 77 हज़ार थी. वहीं राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए (delhi corona new case found) हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में ओमीक्रोन से पहली मौत की पुष्टि कर दी है.

उदयपुर के बुजुर्ग की ओमीक्रोन से हुई थी मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

दरअसल राजस्थान के उदयपुर में 31 दिसंबर को 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी. बुजुर्ग की मौत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रोन वायरस के कारण देश में पहली मौत माना है. इसे लेकर उदयपुर सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर रिपोर्ट भेजी गई थी. उनकी मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक बुजुर्ग कोरोना से डबल नेगेटिव हो चुके थे. लेकिन अब विभाग ने इनकी मौत को ओमीक्रोन संक्रमण के कारण होना बताया है. 75 वर्षीय बुजुर्ग उदयपुर शहर के सवीना इलाके के रहने वाले थे. विभाग के मुताबिक बुजुर्ग को निमोनिया, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की परेशानी थी. हालांकि मृतक बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.

महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा केस, लॉकडाउन पर ये बोले स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र में 16,000 से ज्यादा नए मामले आए थे और बुधवार को यह संख्या बढ़कर 26,538 हो गई. 8 लोगों की मृत्यु हुई है. सिर्फ मुंबई में कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल 100 फीसदी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. बड़ी बात यह है कि 90 फीसदी मामलों/मरीजों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं है, सिर्फ 10 फीसदी मरीजों में लक्षण नजर आ रहे हैं और उनमें से भी महज दो प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. पिछले दो सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है.

दिल्ली में आठ महीने बाद सबसे ज्यादा केस

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे (delhi corona case increasing) हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज सुबह ये अंदेशा जताया था कि कोरोना के मामले 10 हजार का आंकड़ा पार कर सकते हैं.

यहां करीब आठ महीने बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. यहां संक्रमण दर 11.88 फ़ीसदी पर पहुंच (delhi corona infection rate) गई है. इससे पहले 12 मई को सबसे ज्यादा 13,287 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, संक्रमण दर 12.24 फ़ीसदी 14 मई को सबसे अधिक रही थी. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड-19 के कारण जान गई है. अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,121 से पहुंच गई है. इससे पहले 26 जून को 9 व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है, जो कि साढे सात माह बाद सबसे अधिक है. इससे पहले 24 मई को 23,409 सक्रिय मरीज थे.

छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन का पहला मामला
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है. यहां दुबई से लौटा एक 52 साल का शख्स ओमीक्रोन संक्रमित मिला है. राज्य में ओमीक्रोन का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. संयुक्त अरब अमीरात के दुबई से परिवार में चार सदस्य चार दिसंबर को लौटे थे. इसमें से दो को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इनकी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच (WGS) के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर भेजा गया था. जहां से ओमीक्रोन संक्रमित होने की (Omicron B.1.1529) की पुष्टि की गई है. बुधवार को कोरोना केसों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कुल 1500 से ज्यादा कोरोना (1500 corona cases found) के मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल 28 मामले
आंध्र प्रदेश में बुधवार को ओमीक्रोन के चार और मामले सामने आने के बाद से राज्य में वायरस के इस नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

केरल में 4,801 नए मामले
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,801 मामले आए हैं,1813 रिकवरी हुईं और 29 लोगों की मौत हुई. यहां कुल सक्रिय मामले 22,910 हैं. कोरोना से 48,895 लोग जान गंवा चुके हैं. केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 229 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है.

तमिलनाडु में 4,862 केस

तमिलनाडु में आज कोरोना के 4,862 नए मामले सामने आए और 9 मौतें हुई हैं. असम में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं, 4 लोगों की मृत्यु हुई है.

हिमाचल में 374 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए हैं,1 की मौत हुई है.

बंगाल में 14,022 नए मामले

पश्चिम बंगाल में 14,022 नए मामले सामने आए हैं, 6,438 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु हुई. यहां कुल मामले बढ़कर 16,78,323 हो गए. नए मामलों में से 6,170 मामले महानगर से सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि 17 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या बढ़कर 19,827 हो गई. विभाग ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण की दर 18.96 प्रतिशत थी जो बुधवार को बढ़कर 23.17 प्रतिशत हो गई.

कर्नाटक में 4,246 केस सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 4,246 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं. देश के अन्य राज्यों में भी केस बढ़े हैं.

तेलंगाना में केस बढ़े
तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,520 नए मामले सामने आए. अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,85,543 हो गई, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,034 हो गई है. शाम साढ़े बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में सर्वाधिक 979 मामले सामने आए. तेलंगाना में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामलों (Covid-19 cases in Telangana) में पांच गुना वृद्धि देखी गई है. मंगलवार को यहां 1052 केस सामने आए है. 24 घंटे में संक्रमण दोगुने से ज्यादा हो गया. राज्य में सोमवार को 482 मामले सामने आए थे.

राजस्थान में कोरोना के 1883 नए मामले

राजस्थान में बुधवार को 1883 और नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ कर 9,60,453 हो गई है, वहीं बुधवार को संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

उत्तराखंड में 505 केस, मंत्री सतपाल महाराज कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 505 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में सक्रिय मामले एक हजार पहुंच गए हैं. देहरादून जनपद में ही आज कोरोना के 253 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पॉजिटव होने के बाद सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, आज हुए कैबिनेट बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल नहीं हुए थे. बता दें इससे पहले साल 2020 में भी वह कोरोना संक्रमित हुए थे.

गुजरात में 3,350 नए मामले
गुजरात में कोरोना के 3,350 नए मामले सामने आए हैं यहां एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 50 नए ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं.

असम में 591 केस

असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं.

बिहार में 1659 मामले

बिहार में कोरोना वायरस के 1659 मामले सामने आए जो पिछले छह महीने में इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. बुधवार को नए मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में लगभग दोगुनी हो जाने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3881 पर पहुंच गई.

हरियाणा में 2176 नए मरीज

हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को प्रदेशभर से 2176 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 6036 हो गई है. बुधवार को हरियाणा के सभी जिलों से केस मिले हैं. वहीं प्रदेश में 35 नए ओमीक्रोन के मामले (new omicron cases Haryana) मिले हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

पढ़ें- 8 दिनों में छह गुनी स्पीड से बढ़ा भारत में कोरोना, दुनिया में अबतक ओमीक्रोन से 108 मौतें

पढ़ें- 1.06 करोड़ किशोरों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज : स्वास्थ्य मंत्रालय

पढ़ें- उदयपुर में ओमीक्रोन संक्रमित रह चुके बुजुर्ग की मौत

Last Updated :Jan 5, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.