ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट, धमाके में दो जवान घायल, दोनों जवानों को रायपुर किया गया एयरलिफ्ट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 6:01 PM IST

Soldiers injured in Dantewada ied blast
दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट

Soldiers injured in Dantewada ied blast दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों को सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा लाया गया. उसके बाद दोनों जवानों को इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट कर दिया गया है. aranpur ied blast

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस बार नक्सलियों के निशाने पर बस्तर फाइटर्स के जवान आ गए. इस धमाके में बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने अरनपुर के जंगल में इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. दोनों घायल जवानों को सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा लाया गया. उसके बाद इन दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है. दंतेवाड़ा के एसपी आरके बर्मन ने इसकी पुष्टि की है.

हेलीकॉप्टर से दोनों जवानों को किया गया एयरलिफ्ट: हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोनों जवानों को दंतेवाड़ा से रायपुर की ओर एयरलिफ्ट किया गया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ चुनाव के वक्त भी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में उत्पात मचाया था. आईईडी ब्लास्ट करने की कोशिश की थी. उसके बाद से लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति बस्तर संभाग में दर्ज करवा रहे हैं.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का उत्पात बढ़ा: दंतेवाड़ा में लगातार नक्सलियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. बुधवार को दंतेवाड़ा के लोहा गांव के पास कुल चार आईईडी लगाए गए थे. जिसे सीआईएसएफ के जवानों ने देखा. उसके बाद बीडीएस टीम और दंतेवाड़ा पुलिस को खबर किया. सभी आईईडी को समय रहते नष्ट कर दिया गया. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

बीजापुर में भी नक्सलियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट: मंगलवार को बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. इस धमाके में एक ग्रामीण घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम में रेफर किया गया है. इस तरह ग्रामीण को तत्काल मदद कर इलाज मुहैया कराई गई

बस्तर संभाग में नक्सली हिंसा: आपको बता दें कि, नक्सली बस्तर संभाग में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हमेशा से ही आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं. आईईडी बम की चपेट में आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों के अंदरूनी इलाकों में जवान प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आए हैं. जिसके कारण उन्हें नुकसान भी हुआ है. साथ ही स्थानीय ग्रामीण औ मवेशी भी लगातार प्रेशर आईईडी की चपेट में आते दिखे हैं. विधानसभा चुनाव से अब तक बस्तर संभाग में 14 से अधिक आईईडी बम को पुलिस ने बरामद भी किया है.

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले
दंतेवाड़ा में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, जवानों के लिए बिछा रखे थे 10 किलो के 4 IED
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.