ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र जैन ने ईडी से कहा, कोरोना की वजह से चली गई याददाश्त

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:47 PM IST

एसवी राजू ने कहा कि जब ईडी सत्येन्द्र जैन से पूछताछ कर रही थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिसकी वजह से उनकी याद्दाश्त चली गई है. राजू ने कहा कि अगर जैन को जमानत दी गई तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है.

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट 18 जून को जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएगी.

ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि ईडी लाला शेर सिंह ट्रस्ट से पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है. दो या तीन लोगों ने कोलकाता में तीन-चार एकोमोडेशन एंट्री की है. उन्होंने अपने अकाउंटेंट जेपी मोहता के दफ्तर में बैठक कर कहा कि हवाला के जरिये रकम जाएगी. 17 करोड़ रुपये की एकोमोडेशन एंट्री का पता चला है. अभी जांच में और पता चलेगा. कोई भी मुफ्त में एकोमोडेशन एंट्री नहीं करता है. कमीशन ली जाती है. एसवी राजू ने कहा कि जब ईडी सत्येन्द्र जैन से पूछताछ कर रही थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिसकी वजह से उनकी याद्दाश्त चली गई है. राजू ने कहा कि अगर जैन को जमानत दी गई तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है.

सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की ओर से वकील एन हरिहरन ने कहा, सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो भी साक्ष्य हैं. वे दस्तावेजी हैं और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार के मंत्री हैं और उनके भागने की कोई आशंका नहीं है. किसी भी गवाह ने कभी भी सत्येंद्र जैन से अपने पर किसी भी खतरे की आशंका नहीं जताई है. हरिहरन ने कहा कि सत्येंद्र जैन जांच में सहयोग कर रहे हैं. वे ईडी के बुलावे पर सात बार पेश हो चुके हैं. इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.

ईडी की ओर से सत्येंद्र जैन की याद्दाश्त जाने पर बीजेपी ने चुटकी ली है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनका ध्यान मीडिया एवं सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की ओर आकृष्ट किया है, जिनके मुताबिक सत्येंद्र जैन ने ईडी अधिकारियों से याददाश्त जाने की बात कही है और मांग की है कि मुख्यमंत्री अविलंब सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. प्रवीण शंकर ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आप सहमत होंगे कि एक मंत्री को बहुत सा मानसिक कार्य करना होता है, उन्हें तनाव भी रहता है. ऐसे में एक कमजोर याद्दाश्त के व्यक्ति का मंत्रिमंडल में रहना जनहित में नहीं है. ऐसे में सत्येंद्र जैन को तुरंत हटाया जाये.

13 जून को कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सत्येन्द्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था. जैन की पेशी के दौरान ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कैश दिल्ली में दिया गया. ये कैश कोलकाता में हवाला के जरिये एंट्री ऑपरेटर्स तक पहुंचा. ये एंट्री ऑपरेटर्स कंपनियों में शेयर खरीद कर निवेश करते थे. ये फर्जी कंपनियां थीं. इन फर्जी कंपनियों में निवेश कर काला धन को सफेद बनाया जा रहा था. पैसों से जमीन खरीदने का काम किया गया. प्रयास नामक एनजीओ के जरिये कृषि भूमि खरीदी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.