ETV Bharat / bharat

साक्षी महाराज ने प्रियंका गांधी को बताया विधर्मी महिला, कहा- देवी मां का किया अपमान

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:13 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने वाराणसी में लगाए गए प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) के देवी स्वरूप वाले पोस्टरों को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि विधर्मी जाति की महिला को इस तरह देवी के रूप में दिखाना मां का अपमान है.

sakshi
sakshi

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने वाराणसी में प्रियंका गांधी के लगाए गए पोस्टरों को माता का अपमान बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि विधर्मी जाति की महिला को माता के रूप में प्रदर्शित करना सही नहीं है.

वाराणसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने प्रियंका गांधी की रैली को लेकर जारी किए गए उनके देवी स्वरूप वाले पोस्टरों का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नाटक करना बहुत अच्छे से आता है और इस तरह का पोस्टर जारी किया जाना माता का अपमान है.

BJP सांसद साक्षी महाराज ने प्रियंका गांधी को बताया विधर्मी जाति की महिला

किसी विधर्म जाति की महिला को माता कुष्मांडा के रूप में दिखाना सही नहीं है. साक्षी महाराज का कहना था कि मैं नवरात्र में व्रत रहता हूं. इसलिए किसी भी महिला पर अभद्र टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता के मंत्र के साथ अपनी बातें मीडिया के सामने रखी.

वहीं, गंगा में मछली छोड़े जाने पर प्रदेश सरकार की ग्रह दशा खराब होने की बात पर कहा कि यह सब बातें बेकार हैं. मछलियों का विकास भी जरूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी के झाड़ू लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी की तरफ से की गई टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

साक्षी महाराज ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण और मेनका गांधी को जगह न दिए जाने पर कहा कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. यह लोकतांत्रिक पार्टी है. विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होने की वजह से यहां जो भी होता है वह लोकतांत्रिक तरीके से होता है.

पढ़ेंः मां दुर्गा के अवतार में नजर आईं प्रियंका गांधी, विवादित पोस्टर में महिषासुर को दिखाया किसानों का हत्यारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.