ETV Bharat / bharat

बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के पैरों को चूहों ने कुतरा, सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा- यह घोर लापरवाही

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 12:25 PM IST

बदायूं में मेडिकल कॉलेज के एसआईसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज को चूहों ने काट लिया. चूहों ने मरीज के पैरों में काटा. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने इस मामले की जांच बैठा दी है. वहीं, सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने इस घटना पर अफसोस जताया है और इसे घोर लापरवाही बताया.

बदायूं
बदायूं

बदायूं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का बयान

बदायूं: मेडिकल कॉलेज के एसआईसीयू वार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां भर्ती एक मरीज के पैरों को चूहों ने कुतर दिया. मरीज बेहोशी की हालत में एसआईसीयू में भर्ती था. मरीज को एक्सीडेंट में घायल होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. चूहे द्वारा मरीज को काटने के मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जांच बैठा दी है.

सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बदायूं मेडिकल कॉलेज में मरीज के पैरों को चूहों के कुतरे को लेकर बयान

दरअसल, 30 जून को रामसेवक गुप्ता को एक्सीडेंट के दौरान सिर में चोट लग गई थी. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एसआईसीयू वार्ड में भर्ती रामसेवक को 3 से 4 दिन पहले चूहे ने पैरों में कुतर दिया था. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इस बात को छुपाते हुए मरीज की मरहम पट्टी कर दी थी. जब यह मामला मीडिया के सामने आया, तब मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में घायल मरीज रामसेवक के भाई राम गुप्ता का कहना है कि तीन-चार दिन पहले चूहों ने उनके भाई के पैरों में काट लिया था. काफी जगह काटने के बाद खून निकलना शुरू हो गया था. इसके बाद एसआईसीयू वार्ड के स्टॉफ ने भाई की मरहम पट्टी कर दी थी. मेडिकल कॉलेज में बहुत चूहे हैं. कहां से चूहे आ गए इस बात की जानकारी नहीं है.

दातागंज के बुध बाजार निवासी रामसेवक गुप्ता सात जून को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने दिल्ली में उपचार कराया. लेकिन, सुधार नहीं हुआ. 30 जून को उन्हें स्थानीय बदायूं मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटर पर रखा गया. यहां मरीज को चूहों ने पैरों में कुतर दिया. वहीं, लापरवाह स्टॉफ सोता रहा. बताया जा रहा है कि मरीज के कान, माथे पर भी कुछ जख्म हैं. वहीं इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनसी प्रजापति का कहना है कि यह पूरा मामला सीएमएस मेडिकल कॉलेज के अंडर का है. क्योंकि, मामला गंभीर है. इसलिए इस मामले की पूरी जांच 48 घंटे में पूरी हो जाएगी कि कौन स्टॉफ तैनात था और किसने लापरवाही की. वहीं, चूहे ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए पहुंचे थे. इसे रिपेयर कराया जा रहा है.

वहीं, मरीज को चूहों के काटने के मामले पर पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल में बदायूं के लोगों की सेवा के लिए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी. उस दिन बदायूं के लोगों के चेहरे पर एक अलग विश्वास था. लेकिन, आज मेडिकल कॉलेज में ऐसी घटना हुई जो दुखद है. मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज के पैरों को चूहे कतर जाएं यह घोर लापरवाही का परिणाम है.

यह भी पढ़ें: केजीएमयू को मिली 50 से अधिक मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी को डेवलप करने की जिम्मेदारी

Last Updated :Jul 25, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.