ETV Bharat / bharat

HPU Shimla Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में होनहारों को नवाजा

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 9:55 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में 99 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त 111 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. पढ़ें पूरी खबर... (HPU Shimla Convocation)

HPU Shimla Convocation
मुख्यमंत्री सुक्खू राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करते हए.

शिमला: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित 26वें दीक्षांत समारोह में 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने HPU में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की. दीक्षांत समारोह में 99 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया, जिनमें 59 छात्राएं एवं 40 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा 111 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, जिनमें 34 छात्र एवं 77 छात्राएं शामिल हैं.

इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि इस सुंदर कैंपस में आज आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है. अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध शिमला में अध्ययन करना आप सबके लिए एक सुखद अनुभव रहा होगा. आज डिग्री प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. यह दीक्षांत समारोह आपके माता-पिता, प्रियजनों और सभी शिक्षकों के लिए भी विशेष महत्व रखता है. आपकी अब तक की जीवन यात्रा में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. मैं उन सभी के योगदान की सराहना करते हुए उनको विशेष बधाई देती हूं.

HPU Shimla Convocation
मेधावी छात्रों को डिग्री प्रदान करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वर्ष 1970 में स्थापित हुए इस विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अत्यंत प्रभावशाली भूमिका निभाई है. इस संस्थान के पूर्व छात्रों ने कला, चिकित्सा, न्यायपालिका, खेल-कूद, समाज सेवा, राजनीति और प्रशासन सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी विशेष छाप छोड़ी है. मुझे पूरा विश्वास है कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और शिक्षकों के मार्गदर्शन में आप सभी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश और पूरे भारत का मस्तक ऊंचा करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हिमाचल की यह धरती तप और त्याग और अध्यात्म और धर्म की पावन भूमि है. इस धरती ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अनगिनत वीरों को जन्म दिया है. महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी इस भूमि से आकर्षित होकर यहां पर प्रवास के लिए आए थे. लंबे समय तक देश का 'Summer Capital' शिमला का भारतीय जनमानस के हृदय में एक विशेष स्थान है. देश के कई भागों में अचानक ठंड बढ़ने पर लोग अक्सर आम बोलचाल में कहते है कि, 'आज मौसम शिमला की तरह हो गया है'.

HPU Shimla Convocation
मेधावी छात्रों को डिग्री प्रदान करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.

वहीं, इससे पूर्व राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दीक्षांत समारोह के दौरान सभी उपाधिधारकों और स्वर्ण पदक छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस दीक्षांत समारोह के आयोजन में राष्ट्रपति की उपस्थिति सबके लिए गौरवमय बात है. उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान से पढ़ाई करना एक छात्र के जीवन का महत्तपूर्ण पढ़ाव है, इस औपचारिक शिक्षा के बाद विद्यार्थी अब व्यावहारिक रूप से इस ज्ञान को अपने जीवन में लाएंगे. वहीं, राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी और कहा कि यह खुशी की बात है कि NAAC द्वारा इस हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को फिर से A-ग्रेड प्रदान किया गया है.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि भारत सहित देश-विदेश से विद्यार्थी भी उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आते हैं. उन्होंने कहा कि HPU का गौरवमयी इतिहास रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी राष्ट्र और विश्व स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. जिससे प्रदेश और देश का नाम रोशन हो रहा है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आज का दिन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत खास है, क्योंकि उपाधि प्राप्त करने के बाद अब वह एक नई दिशा की ओर बढ़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलती है और सभी उपाधिधारक यहां से बाहर निकल कर अब अपने जीवन में इस ग्रहण की शिक्षा का उपयोग करेंगे और व्यवहारिक ज्ञान लेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में HPU के प्रयासों की सराहना की. नशा पदार्थों के अवैध कारोबार पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि इस बुराई के खिलाफ विद्यार्थियों और युवाओं को साथ लेकर बड़े स्तर पर एक अभियान शुरू करना चाहिए.

HPU Shimla Convocation
मुख्यमंत्री सुक्खू राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे लिए बहुत की बात है कि स्वयं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश में पधारी हैं और उनकी उपस्थिति ने HPU के दीक्षांत समारोह की गरिमा को और ज्यादा बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है और वह अपने जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रसर होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी HPU के छात्र रहे हैं और उन्होंने इस अवसर पर छात्र जीवन से जुड़े कुछ खास किस्सों को छात्रों के साथ साझा किया.

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को उत्तम शैक्षिक वातावरण देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा इसे A श्रेणी का दर्जा प्रदान किया गया है, जो की HPU की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यहां छात्रों एवं शिक्षक वर्ग को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव कार्य करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय अभियानों और समाज के हर वर्ग तक शिक्षा का लाभ पहुंचाने और जागरूकता गतिविधियां संचालित के लिए HPU प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने छात्र जीवन में ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी जीवन भर कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं और विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद भी सीखने के लिए हमेशा प्रेरित रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएं और अपनी गलतियों से हमेशा सीखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के बहुमूल्य 8 वर्ष HPU में बिताए हैं. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए गर्व की बात है कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं.

इस अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भेंट किया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी. कुलपति ने इस अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं सांसद सुरेश कश्यप को सम्मानित भी किया.

Read Related Article: President Shimla Visit: शिमला पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM-राज्यपाल ने किया स्वागत, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Last Updated :Apr 19, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.