ETV Bharat / bharat

केन्या की रोजमेरी से बोले पीएम मोदी वेलकम टू गुजरात, आयुर्वेद से लौटी आंखों की रौशनी

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 1:34 PM IST

pm modi recalls kenyan pm odinga daughter rosemary
केन्या के पीएम की बेटी पीएम मोदी

आयुर्वेदिक उपचार के कारण केन्या के प्रधानमंत्री ओडिंगा की बेटी रोजमेरी की आंखों की रौशनी वापस लौटी. अहमदाबाद में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ओडिंगा की बेटी रोजमेरी को वेलकम टू गुजरात कह कर स्वागत किया.

अहमदाबाद : पहले ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेदिक उपचार की ताकत का जिक्र किया. केन्या के प्रधानमंत्री ओडिंगा की बेटी रोज मेरी के जीवन में आई चुनौती का जिक्र कर पीएम मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ओडिंगा ने दुनियाभर में रोजमेरी के इलाज का प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में आयुर्वेद के उपचार के बाद रोज मेरी की आंखों की रौशनी लौटी. प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी बहन ट्रैडिशनल मेडिसीन के विद्यार्थियों को पढ़ाती हैं.

भारतीय इलाज से लौटी आंखों की रौशनी
पीएम मोदी ने केन्या के प्रधानमंत्री रायला अमोलो ओडिंगा (Prime Minister of Kenya Raila Amolo Odinga) के साथ संबंधों का जिक्र कर कहा कि उन्होंने एक पिता के रूप में रोजमेरी की ट्रीटमेंट का हरसंभव प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता भारत में मिली.

केन्या की रोजमेरी से बोले पीएम मोदी वेलकम टू गुजरात, आयुर्वेद से लौटी आंखों की रौशनी

टेड्रोस का नाम तुलसी भाई, आयुर्वेद में तुलसी की महिमा
इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने डब्लूएचओ चीफ को अपना दोस्त बताते हुए कहा, टेड्रोस के निवेदन पर वे डब्लूएचओ महानिदेशक को तुलसी भाई का नाम देना चाहते हैं. उन्होंने आयुर्वेद में तुलसी की महिमा का भी जिक्र किया.

यह भी पढ़ें- डब्लूएचओ प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस तुलसी भाई, पीएम मोदी ने दिया गुजराती नाम

पहली बार आयुष सेक्टर के लिए समिट : भारत की पारंपरिक चिकित्सा और मेडिसीन के प्रभाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आयुर्वेदिक दवाइयां, आयुष काढ़ा और ऐसे अनेक प्रोडक्ट्स इम्यूनिटी बढ़ाने में लोगों की मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड में भारत में से हल्दी का एक्सपोर्ट अनेक गुना बढ़ गया था. अहमदाबाद में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा, हमने अक्सर देखा है कि अलग अलग सेक्टर्स में निवेश के लिए इन्वेस्टमेंट समिट होती रही है, लेकिन ये पहली बार है जब आयुष सेक्टर के लिए इस तरह की समिट हो रही है.

यह भी पढ़ें- ट्रेडिशनल मेडिसीन में अगले 25 वर्ष स्वर्णिम काल, 'हील इन इंडिया' बनेगा ब्रांड : पीएम मोदी

आयुष के क्षेत्र में निवेश और इनोवेशन की संभावनाएं असीमित : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना महामारी के दौर में हमने देखा कि जो मॉर्डन फार्मा कंपनियां हैं, वैक्सीन मैन्यूफैक्चर्स हैं, उन्हें उचित समय पर निवेश मिलने पर उन्होंने कितना बड़ा कमाल करके दिखाया. उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश और इनोवेशन की संभावनाएं असीमित हैं. उन्होंने कहा, आयुष दवाओं, सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेजी देख रहे हैं.

Last Updated :Apr 20, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.