ETV Bharat / bharat

'PM को करीब से देखने का सपना होगा पूरा', गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयन होने पर खुश हैं स्वच्छांगिणी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:38 PM IST

Republic Day 2024: इस साल का गणतंत्र दिवस पटना की स्वच्छांगिणी के लिए खास होने वाला है. दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होने का मौका मिलने से बिहार की 4 स्वच्छांगिणी काफी खुश है. सभी का सपना प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को करीब से देखने का है, जो पूरा होने जा रहा है. खास बातचीच में क्या कहा जानिए?

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पटना की महिला सफाईकर्मी का चयन
दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पटना की महिला सफाईकर्मी का चयन

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयनित होने वाली सफाईकर्मी से बातचीत

पटनाः गणतंत्र दिवस 2024 समारोह के लिए देश के 10 राज्यों से 257 से महिला सफाई कर्मियों का चयन किया गया है. दिल्ली में आयोजित समारोह में ये सभी महिला सफाईकर्मी विशेष अतिथि के रूप में बुलायी गयी है. इसमें पटना नगर निगम की 4 स्वच्छांगिणी भी शामिल है. ये महिलाएं पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल और पाटलिपुत्र अंचल में मैनहोल की सफाई करती है. गणतंत्र दिवस समारोह शामिल होने के लिए चयन होने से काफी खुश है.

चार महिलाओं का किया गया चयनः पटना नगर निगम के स्वच्छंगिनी अभियान की रानी देवी, तेतरी देवी, रिंकू देवी और इंदु देवी विशेष अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाने वाली है. चारो महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की में बताया कि प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने का सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने के साथ-साथ राजपथ का भी भ्रमण करेगी.

पटना में मैनहोल को साफ करती महिला सफाईकर्मी
पटना में मैनहोल को साफ करती महिला सफाईकर्मी

'घर के लोगों में खुशी का माहौल': ईटीवी भारत से बातचीत में सफाईकर्मी तेतरी देवी ने बताया कि साल 2021 से वह पटना नगर निगम के स्वच्छांगिणी टीम में काम कर रही है. पटना के नालों की मैनहोल की सफाई करती है. जब से नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने की खबर मिली है काफी खुश है. और परिवार में सभी खुश हैं कि सरकार की ओर से उन लोगों को नई दिल्ली ले जाया जा रहा है.

"मुझे बहुत खुशी हो रही है नगर निगम के कारण बहुत दूर घूमने के लिए जा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद परिवार में भी खुशी माहौल है. वहां जाकर लाल किला और राजपथ देखेंगे." -तेतरी देवी, सफाईकर्मी

'प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखने का मौका': सफाई कर्मी रानी देवी भी काफी खुश है. कुछ दिन पहले पता चला है कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए उन लोगों का चयन किया गया है. रानी देवी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को करीब से देखने का सपना है, जो पूरा होने जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली के राजपथ भी घूमेगी. रानी बताती है कि पिछले ढाई वर्षों से नगर निगम में सफाई कर्मी का काम कर रही है. मशीनों से मैनहोल की सफाई करती है.

"10 दिन पहले मालूम हुआ कि हमलोगों का चयन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया है. काफी खुशी हो रही है. प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने का सपना पूरा जाएगा. पटना नगर निगम में स्वाछांगिणी के तौर पर ढाई साल से काम कर रही हूं. मशीन के द्वारा मैनहोल की सफाई की जाती है. सारा काम मशीन से होता है. " -रानी देवी, सफाईकर्मी

'राजपथ घूमने का मौका मिलेगा': सफाई कर्मी इंदु देवी ने कहा कि वह काफी खुश है कि गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने का मौका मिला है. नगर निगम की ओर से उन लोगों को दिल्ली ले जाया जाएगा. दिल्ली का राजपथ घूमेंगी. इससे गर्व की अनुभूति हो रही है कि उनके कार्यों की सराहना हो रही है. बड़े समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उन लोगों को शामिल होने का मौका मिला है.

"जब से पता चला कि हमलोगों का चयन किया गया है, काफी अच्छा लग रहा है. हमसभी लोग नगर निगम के स्वाछांगिणी में काम कर रहे हैं. पूरी सुरक्षा के साथ हमलोग काम करते हैं. काम के बदौलत आज हमलोगों का चयन किया गया है." -इंदु देवी, सफाईकर्मी

दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयनित होने वाली सफाईकर्मी
दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयनित होने वाली सफाईकर्मी

'महिलाओं को प्रमोट किया जा रहा': सफाई कर्मी रिंकू देवी बताती है कि सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था. अब वह मैनहोल की सफाई करने जाती है. सुरक्षा के सभी उपकरण को पहनकर मैनहोल की सफाई करती है. महिलाओं को प्रमोट किया जा रहा है. पटना नगर निगम स्वच्छता में काफी आगे बढ़ा है. आज उन लोगों को इसी काम के बदौलत गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिल रहा है.

"हमें अंदाजा नहीं था कि हमलोग कभी दिल्ली जाएंगे, लेकिन जब से खबर मिली है काफी खुशी हो रही है. वहां परेड के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने से देखने का मौका मिलेगा, इस कारण बहुत खुशी हो रही है. हर साल गांधी मैधान में भी कार्यक्रम देखते थे. इसबार दिल्ली में देखने के लिए जाएंगे." -रिंकू देवी, सफाई कर्मी

क्या है स्वच्छांगिणीः पटना नगर निगम में महिला सफाई कर्मियों की टीम है, जिसे स्वच्छंगिनी नाम दिया गया है. साल 2021 में मैनहोल की सफाई के लिए महिलाओं को बहाल किया गया. इसी दौरान स्वच्छंगिनी का गठन किया गया. निगम की ओर से इन महिलाओं को सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. ये सभी महिला वार्ड में घूम घूमकर मैनहोल की सफाई करती है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated :Jan 10, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.