ETV Bharat / state

छपरा की दो सफाई कर्मियों को दिल्ली की गणतंत्र परेड देखने का निमंत्रण, अतिथि के तौर पर आया बुलावा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 6:04 PM IST

दिल्ली की गणतंत्र परेड देखने के लिए छपरा की दो सफाई कर्मियों का चयन हुआ है. इनके चयन पर छपरा नगर निगम ने रूबी देवी और राधा देवी को बधाई दिया है. दोनों सफाई मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि पहली बार ये दोनों महिलाएं दिल्ली का सफर सरकारी निमंत्रण पर करेंगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

सारण : बिहार के छपरा नगर निगम की दो महिला सफाई कर्मियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. ये सफाई कर्मी गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. इन्हें विभागीय खर्चे पर दिल्ली लेकर जाया जाएगा. जहां ये दोनों महिलाएं केंद्रीय मंत्री के साथ भोजन भी करेंगी. जिन सफाई कर्मी का चयन हुआ है उनका नाम रूबी देवी और राधा देवी है. नाम की घोषणा होने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है.


छपरा की दो सफाई कर्मियों को निमंत्रण : सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा के द्वारा सफाई कर्मी के चयन होने पर बधाई दिया है. दोनों महिला सफ़ाई कर्मियों ने कहा की मेरे जैसे लोगों को दिल्ली जाकर परेड देखना एक सपना था, लेकिन यह सपना जल्द ही साकार हो जाएगा. वहीं छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि दो महिला सफाई कर्मचारी 26 जनवरी की परेड देखने नई दिल्ली जाएंगी और इसका सारा खर्च छपरा नगर निगम उठाएगी.

ये है कार्यक्रम : बता दें कि दिल्ली जाकर ये दोनों सफाई कर्मी गणतंत्र दिवस परेड के साथ केंद्रीय मंत्रियों संग भोजन के कार्यक्रम के अलावा विभिन्न संग्रहालय में भ्रमण भी करेंगी. बता दें कि जब से पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने की बात शुरू की है तब से सफाई कर्मियों को सम्मानित किए जाने की बात होने लगी है. ऐसे में छपरा की दो सफाईकर्मियों को मिला निमंत्रण छपरा के लिए भी गर्व की बात है.

'दोनों सफाई मित्रों का चयन गर्व की बात' : दोनों महिलाएं कभी भी दिल्ली नहीं गई हैं लेकिन गणतंत्र दिवस की परेड को देखना गौरव की बात है. दोनों महिलाओं ने पीएम मोदी से भी मिलने की इच्छा जाहिर की है. दोनों महिलाओं के चयन पर छपरा नगर निगम ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया है.

''ये गर्व का विषय है कि छपरा नगर निगम से दो महिला सफाई कर्मियों राधा देवी और रूबी देवी का चयन हुआ है. ये अतिथि के तौर पर नई दिल्ली जाएंगी. इनका कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री के साथ भोजन करना. विभिन्न संग्राहलयों का भ्रमण इत्यादि है. ये भी संभावना है कि ये दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलें.''- नीरज झा, सिटी मैनेजर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.