ETV Bharat / state

पुरुषों से कम नहीं है बिहार की महिलाएं, नारीशक्ति के हाथों में घर से लेकर शहर तक की जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 7:59 AM IST

Bettiah Municipal Corporation: बिहार की महिलाएं पुरुष से कम नहीं है. ऐसा ही उदाहरण बेतिया नगर निगम में देखने को मिला, जहां की महिलाएं शहर की कमान अपने हाथों में थामे हुई हैं. साफ-सफाई से लेकर शहर के रख-रखाव का काम महिलाएं कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया नगर निगम
बेतिया नगर निगम

बेतिया नगर निगम में महिला रिक्शा चालक

बेतियाः आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चलने वाली महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं है. ऐसा ही उदाहरण बिहार के बेतिया में देखने को मिला. आमतौर पर शहर के वार्डों में पुरुष कर्मी को कचरा उठाते देखा होगा, लेकिन यहां महिलाएं भी इस काम को कर रही है. वार्डों को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी महिलाओं ने अपने कंधे उठायी है और इन्हें अपने काम पर काफी गर्व भी हो रहा है.

घर के साथ शहर की भी जिम्मेदारीः बेतिया नगर निगम में काम करने के लिए महिला कर्मियों की भी नियुक्त की गई है. यहां की महिलाएं सुबह से ही शहर में कचरा उठाने के लिए ई-रिक्शा लेकर पहुंच जाती है. शहर से कचरा साफ करने के बाद अपने घरों का भी काम करती है. ईटीवी भारत ने इन महिला कर्मियों से बात की. बातचीत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया है. कहा कि वे अभी और आगे बढ़ना चाहती हैं.

बेतिया नगर निगमः ई-रिक्शा चालक रुपाली देवी
बेतिया नगर निगमः ई-रिक्शा चालक रुपाली देवी

पुरुषों से कम नहीं हैं महिलाएंः ई-रिक्शा चालक रुपाली देवी और इनके आत्मविश्वास को देख हैरान हो जाएंगे. रुपाली देवी बताती है कि कि आज सीएम नितीश कुमार की वजह से अपने पैरों पर खड़ी है और अपना परिवार चला रही है. यह किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. इनका कहना है कि आज महिलाएं ट्रेन चला रही है और प्लेन उड़ा रही है. हमलोग भी आज आगे बढ़ रहें है.

"मार्च महीने से ही काम कर रही हूं. सुबह के सुबह चार बजे उठ जाते हैं. खाना बनाकर और बच्चों को स्कूल भेजकर 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर में कचड़ा उठाव करती हूं. 2 बजे के बाद घर चली जाती हूं. इसके बाद घर का काम होता है. सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद है, जिन्होंने पैर पर खड़ा होने का मौका दिया." -रुपाली देवी, ई-रिक्शा चालक, नगर निगम बेतिया

महिला के हाथ में बेतिया नगर निगम की कमान: बता दें कि शहर की कमान महिलाओं के ही हाथ में है. यहां 46 में 23 पार्षद महिला हैं. शहर में 18 महिलाएं ई-रिक्शा चलाती हैं. आउटसोर्सिंग से 185 महिलाएं सफाई कर्मी है. 10 महिलाएं अस्थाई और अनुबंध पर बहाल हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह का कार्यक्रम चला रही है. आज महिलाओं के दम पर बेतिया नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था टिकी हुई है. जिसे बखूबी से निभाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

नारीशक्ति ही पंच परमेश्वर, इस गांव में 60 साल से नहीं हुआ चुनाव, अब गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी

Saharsa News: महिला आरक्षण बिल पास होते ही झूम उठीं महिलाएं, एक दूसरे के मिठाई खिलाकर मनाईं खुशियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.