ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, गोलीबारी में BSF का जवान शहीद

author img

By ANI

Published : Nov 9, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 12:19 PM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीआरएफ का एक आतंकवादी मारा गया. वहीं जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. Jammu Kashmirs encounter- One TRF terrorist killed

One TRF terrorist killed in encounter with security forces in J-K's Shopian
जम्मू- कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, टीआरएफ का एक आतंकवादी मारा गया

बीएसएफ के अधिकारी

शोपियां : जम्मू- कश्मीर के शोपियां के कैथोहलान इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार आतंकवादी के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को कैथोहलान इलाके में टीआरएफ आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान इलाके में फंसे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस गोलीबारी एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. सभी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस को इलाके में उसके अन्य साथियों के छिपे होने की आशंका है. पुलिस खुफिया तंत्र की मदद उसके साजिशों का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है. हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बल सतर्क है.

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी, एक जवान शहीद: पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा बीती देर रात रामगढ़ और अरनिया सेक्टरों में अकारण गोलीबारी की गई. इसके बाद जम्मू के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा चौकियों (बीओपी) पर सीमा पार से गोलीबारी हुई. इस दौरान एक बीएसएफ जवान घायल हो गया. घायल जवान को बाद में जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस टारगेट किलिंग के मामलों की सूचना देने वालों को देगी 10 लाख रुपये का इनाम

वहीं, सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा 24 दिनों में तीसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है. बीएसएफ ने एक प्रेस बयान में कहा कि बीती रात पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की. इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.

Last Updated :Nov 9, 2023, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.