ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने किया विरोध

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:37 PM IST

know
know

दिल्ली में बुलडोजर पर राजनीति जारी है. एमसीडी की बुलडोजर का अगला टारगेट शाहीन बाग है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किस दल के नेता ने क्या कहा है. पढ़िए इस रिपोर्ट में. साथ ही इस रिपोर्ट में राजधानी में बुलडोजर पर मचे महाभारत के पीछे की असली वजह भी समझिए.

नई दिल्ली: दिल्ली में बुलडोजर को लेकर सियासत शुरू हो गई है. जहांगीरपुरी इलाके में भले ही बुलडोजर की कार्रवाई रुक गई है लेकिन नगर निगम ने दक्षिणी दिल्ली के ओखला, शाहीन बाग, जामिया जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का मन बना लिया है. इन ईलाको में बुलडोजर कब चलेगा ? स्पष्ट तौर पर इस संबंध में निगम नेता व अधिकारी तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन मेयर मुकेश सूर्यांन के निर्देश पर बुधवार को निगम पार्षदों, अधिकारियों का एक जत्था जिस तरह शाहीन बाग, ओखला, कालिंदी कुंज इलाके में अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे. अब वहां रह रहे लोगों के मन में भी यह बात बैठ गई है कि बुलडोजर कभी भी चल सकता है.

बुधवार को भी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यन ने बुलडोजर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग , सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा. क्योंकि यहां लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है. मुकेश सूर्यान ने कहा कि 'हम दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है."

अनुज आत्रेय दिल्ली कांग्रेस
मेयर ने केजरीवाल सरकार और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने घुसपैठियों को, बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया. लेकिन दिल्ली के नागरिकों की कभी चिंता नहीं की. हालांकि स्थानीय लोगों ने आज भी कहा कि यहां कोई बाहर का नहीं बसा है. कोई पिछले 10 साल कोई 25 सालों से रह रहे हैं और सब ने यहां पर प्रॉपर्टी डीलरों को पैसे देकर खरीदी है.
मुकेश सूर्यान महापौर दक्षिणी दिल्ली

बुलडोजर के विरोध में सड़क पर उतरी आप: उधर, बुधवार को ही जब दिल्ली का पारा सातवें आसमान पर था, तब आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता निगम की बुलडोजर कार्रवाई के विरोध और जहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है वहां के लोगों की सहानुभूति बटोरने के इरादे से सड़कों पर उतरी. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर बुलडोजर कार्रवाई बीके विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कुछ दूरी तय करने के बाद बैरिकेड लगाकर रोक दिया. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कहा कि यह प्रदर्शन बीजेपी के द्वारा की जा रही बुलडोजर की कार्रवाई जब तक का नहीं रुकती है तब तक जारी रहेगी.आम आदमी पार्टी नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा बुलडोजर के नाम पर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. बीजेपी के पार्षद और नेता बुलडोजर के नाम पर उगाही कर रहे हैं जो की पूरी तरीके से गलत है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के नेता दिल्ली के हर कोने में घूम रहे हैं. बुलडोजर के नाम पर लोगों को डरा रहे हैं वह चाहे आज जामिया, बदरपुर, जैतपुर, रोहिणी, करावल नगर, राजेंद्र नगर हर विधानसभा और वार्ड में बीजेपी के नेता घूम कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी पूरी दिल्ली के अंदर पैसे की उगाही कर रही है.

आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक


कांग्रेस ने भी बुलडोजर कार्रवाई का किया विरोध: वहीं निगम द्वारा खुलेआम अतिक्रमण हटाने के नाम पर बुलडोजर चलाने का कांग्रेस विरोध करती आ रही है. आने वाले दिनों में जिस तरह शाहीन बाग, जामिया आदि इलाके में कार्रवाई होने की बात कही जा रही है, दिल्ली कांग्रेस ने इसका विरोध किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे भाजपा सरकार की मनमानी बताई है. क्योंकि एमसीडी में भाजपा की इतने सालों से सरकार होने के बाउजूद अतिक्रमण को हटाया नहीं गया बल्कि अतिक्रमण को पूरी दिल्ली में बसाया गया.दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार दिल्ली को तहस-नहस करना चाहती है दिल्ली की अमन शांति को पूरी तरीके से खत्म करना चाहती है. इतने सालों से एमसीडी में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली के अतिक्रमण को केवल बसाया गया ना कि इन्हें खत्म किया गया और अब आम लोगों को परेशान करने के लिए भाजपा बुलडोजर की राजनीति करने पर आमादा है.


इसे भी पढे़ं: SDMC के मेयर ने कहा-जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग, सरिता विहार और जैतपुर में चलेगा बुलडोजर

दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया इलाके में बांग्लादेशी और रोहिंग्या के अवैध रूप से बसे होने को लेकर अब निगम वहां से उन्हें हटाने पर आमादा है. दिल्ली का जहांगीरपुरी क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. क्योंकि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दौरान यहां निकली शोभायात्रा में दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था. जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय लोग जख्मी हो गए थे. उसके बाद इलाके में तनाव का माहौल देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगा दी गई. इस बीच 20 अप्रैल को निगम ने वहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया. जिसका काफी विरोध हुआ. फिलहाल बुलडोजर की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के चलते रुकी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.