ETV Bharat / city

SDMC के मेयर ने कहा-जहांगीरपुरी के बाद शाहीन बाग, सरिता विहार और जैतपुर में चलेगा बुलडोजर

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:58 PM IST

जैतपुर में चलेगा बुलडोजर
जैतपुर में चलेगा बुलडोजर

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बुलडोजर चलाने को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा क्योंकि यहां लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है.

नई दिल्ली:हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बुलडोजर चलाने को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा क्योंकि यहां लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है.

मुकेश सूर्यान ने कहा,

हम दिल्ली में अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है. सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है.



साउथ दिल्ली के मेयर ने दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने घुसपैठियों को, बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया. लेकिन दिल्ली के नागरिकों की कभी चिंता नहीं की. इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई यहां पर बाहर का नहीं बसा है. 10-25 सालों से रह रहे हैं. सब ने यहां पर प्रॉपर्टी डीलरों को पैसे देकर खरीदी है.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बुलडोजर चलाने को लेकर बड़ा दावा किया

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में विकसित होगा चार वर्ल्ड क्लास सिटी फॉरेस्ट, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया एक्शन प्लान


स्थानीय लोगों का कहना है कि तब ये लोग कहां थे जब हम मकान बना रहे थे. तब तो पैसे लेकर बनाने दिए, लेकिन आज हमारे मकान बन गए हैं तो उन्हें तोड़ने के लिए आ रहे हैं. यहां पर जो रोहंगिया और बांगलादेशियों की बात कही जा रही है बिल्कुल गलत है. यहां पर सभी लोग कई सालों से रह रहे हैं. सभी लोग भारत के हैं कोई बाहर का पर आकर नहीं बसा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.