ETV Bharat / bharat

हैदरपोरा मुठभेड़ : पुलिस ने कहा- आतंकी ने इमारत के मालिक को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 7:45 PM IST

(file photo)
(फाइल फोटो)

हैदरपोरा मुठभेड़ में एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीआईजी का कहना है कि जांच से पता चलता है कि इमारत के मालिक अल्ताफ भट को विदेशी आतंकवादियों ने मानव ढाल बनाया था और वह गोलीबारी में मारा गया था.

श्रीनगर : श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में 15 नवंबर को एक विदेशी आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन नागरिकों में से एक स्थानीय युवक भी आतंकवादी के साथ रहता था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मध्य कश्मीर के डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Central Kashmir Sujit Kumar Singh) ने हैदरपोरा मुठभेड़ में की गई जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत दिखाते हैं कि इमारत के मालिक अल्ताफ भट को विदेशी आतंकवादी बिलाल ने मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया था. एक युवा अमीर माग्रे के साथ डॉ. मुदासिर गुल के कमरे में रह रहा था.

हैदरपोरा मुठभेड़ में एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीआईजी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि डॉ. गुल श्रीनगर में अपने वाहन में विदेशी आतंकवादी के साथ यात्रा कर रहा था.

उन्होंने कहा, 'फुटेज और अन्य सबूत बताते हैं कि जमालता श्रीनगर हमले के दौरान माग्रे विदेशी आतंकवादी के साथ था. माग्रे अक्सर बांदीपोरा और गुरेज की यात्रा करता था, जिसकी अभी भी जांच की जा रही है.'

'डॉ. गुल को आतंकवादी ने गोली मारी'
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सबूत बताते हैं कि डॉ. गुल को विदेशी आतंकवादी ने संभवत: बाहर से मिले निर्देश पर गोली मार दी थी. डीआईजी ने कहा, 'जांच से पता चलता है कि इमारत के मालिक अल्ताफ भट को विदेशी आतंकवादियों ने मानव ढाल बनाया था और वह गोलीबारी में मारा गया था.' पुलिस महानिदेशक (जम्मू-कश्मीर) दिलबाग सिंह और आईजीपी, कश्मीर, विजय कुमार भी मीडिया सम्मेलन के दौरान उपस्थित थे. डीआईजी ने कहा कि माग्रे आतंकवादी था, जबकि भट के बारे में भी कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं.

पढ़ें- हैदरपोरा मुठभेड़ : अधिकारियों ने कब्र से निकाले दोनों शव, परिजनों को सौंपेंगे

उन्होंने कहा, 'इमारत मालिक के परिवार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है कि किराए पर कौन रह रहा था? रेंट पेमेंट सिस्टम और रेंट डीड आदि क्या था, इस बारे में भी उन्हें नहीं पता. भट के परिवार से कोई संतोषजनक विवरण नहीं मिला है.'

पढ़ें- हैदरपोरा मुठभेड़ : तीसरे व्यक्ति का शव परिजनों को सौंपा जाए, आंदोलन की चेतावनी

पुलिस ब्रीफिंग उस दिन आयोजित की गई जब हैदरपोरा मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, श्रीनगर द्वारा पूरी कर ली गई है और जिला मजिस्ट्रेट ने जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंप दी है. मजिस्ट्रियल जांच में क्या सामने आया है उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इस मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गई थी. मुठभेड़ में मारे गए चार लोगों में से तीन के परिवार के सदस्यों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों के बीच मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे. परिवारवालों का दावा है कि मृतक बेगुनाह थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.