ETV Bharat / bharat

अपना दल के मंच से गृह मंत्री अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 12:29 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जन स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया है. इसमें एनडीए के अन्य घटक दल सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ पहुंचेंगे. वह अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना दल के संस्थापक की जयंती पर जन स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनडीए के अन्य घटक दल सहित कई बड़े नेताओं को इसमें आमंत्रित किया गया है.

कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में एनडीए के मुखिया के तौर पर भाजपा के गठबंधन की मजबूत एकता की नुमाइश करना चाहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की इस कार्यक्रम में उपस्थिति एक बड़े सियासी संदेश के रूप में देखी जा रही है. अपना दल के मंच से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद लखनऊ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले होने की संभावना है. कार्यक्रम भले जयंती समारोह से जुड़ा हो. लेकिन, राजधानी लखनऊ में इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री विपक्षियों पर भी हमलावर हों सकते है.

अपना दल के जन स्वाभिमान दिवस के मौके पर गृह मंत्री शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद सहित सरकार के कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता और भारतीय जनता पार्टी की सबके साथ सबके विकास की नीति को लेकर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बिजली संकट पर CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.