ETV Bharat / bharat

Asad का एनकाउंटर करने वाली UP STF को हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास देंगे 51000 रुपए का इनाम

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:24 PM IST

हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने इनाम की घोषणा करने के साथ सभी माफिया को सलाह दी है. कहा है कि जब तक प्रदेश में बाबा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, तब तक माफिया या तो प्रदेश छोड़कर चले जाएं. या अपनी विचारधारा बदल लें.

Etv Bharat
Etv Bharat

हनुमानगढ़ी अयोध्या के पुजारी राजू दास ने असद के एनकाउंटर के लिए यूपी एसटीएफ और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है

अयोध्या: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी का एनकाउंटर करने वाली यूपी एसटीएफ को अयोध्या के हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने 51000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. प्रदेश के झांसी जनपद के बबीना इलाके में असद और गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है. यूपी एसटीएफ की इस कामयाबी पर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाबाशी दी है. वहीं अयोध्या के साधु संतों ने भी यूपी एसटीएफ की टीम को बधाई दी है.

पुजारी राजू दास ने दी माफिया को सलाहः हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने एक बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी गुंडे माफिया को मेरी सलाह है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है और बाबा मुख्यमंत्री हैं, तब तक के लिए या तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएं या अपनी विचारधारा को बदल दें. हम प्रदेश सरकार से और यूपी एसटीएफ से मांग करते हैं कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों का भी इसी तरह से एनकाउंटर किया जाना चाहिए. किसी को भी छोड़ा नहीं जाना चाहिए. निश्चित रूप से यूपी एसटीएफ की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और प्रदेश सरकार को भी बधाई है.

ये भी पढ़ेंः झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, पांच लाख का था इनामी

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद पकिस्तान से खरीदता था आधुनिक हथियार, ड्रोन से होती थी सप्लाई

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के दो पुराने गुर्गों की मदद से असद तक पहुंची एसटीएफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.