ETV Bharat / bharat

Cashless Hajj : सरकार का 'कैशलेस हज’ पर जोर, हजयात्रियों को मिलेगा विशेष कार्ड

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:14 PM IST

Cashless Hajj
कैशलेस हज

सरकार इस बार हजयात्रियों को विशेष कार्ड सुविधा देने जा रही है, जिसके जरिए उन्हें भुगतान करने में दिक्कत नहीं होगी. सरकार का जोर कैशलेस पर है (Govts emphasis on Cashless Hajj).

नई दिल्ली : सरकार ने इस साल से 'कैशलेस हज' पर जोर (Govts emphasis on Cashless Hajj) देने का फैसला किया है और इसी प्रयास के तहत हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा.

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पहले की व्यवस्था के तहत हजयात्रियों को 2100 सऊदी रियाल (करीब 45 हजार रुपये) भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे जो उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे.

मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, 'अब हजयात्रियों को यह राशि हज समिति के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. एसबीआई के माध्यम वे सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं. उन्हें एक 'फॉरेक्स कार्ड' भी दिया जाएगा. ऐसे में उन्हें नकदी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वे अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'डिजिटल भारत में 'कैशलेस हज' पर जोर है. हमारी कोशिश है कि हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो.'

मंत्रालय के अनुसार, इस साल हज के लिए 1.84 लाख आवेदन आए हैं जिनमें से 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10,621 लोगों और बिना 'मेहरम' (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली 4,314 महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई.

मंत्रालय का कहना है कि 1.4 लाख लोगों का चयन हजयात्रा के लिए हुआ है उनको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तथा प्रतीक्षा सूची में जिनके नाम शामिल हैं उनको भी एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है. भारत से इस साल 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे.

पढ़ें- Hajj 2023: दिल्ली में हज लॉटरी जारी, रैंडम डिजिटल सेलेक्शन से हो रहा है चयन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.